17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-रूस मैत्री कार रैली बोकारो से हुई रवाना

बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह ने किया फ्लैग-ऑफ दोनों देशों के बीच के मैत्री संबंधों का प्रचार-प्रसार करेगी रैली रूस व थाईलैंड के प्रतिभागी और महिलाएं भी रैली में शामिल भारत-रूस सहयोग से देश में स्थापित प्रतिष्ठानों से गुजरेगी रैली बोकारो : भारत-रूस संबंधों के 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलिंग मोटर स्पोर्ट्स क्लब की […]

बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह ने किया फ्लैग-ऑफ

दोनों देशों के बीच के मैत्री संबंधों का प्रचार-प्रसार करेगी रैली
रूस व थाईलैंड के प्रतिभागी और महिलाएं भी रैली में शामिल
भारत-रूस सहयोग से देश में स्थापित प्रतिष्ठानों से गुजरेगी रैली
बोकारो : भारत-रूस संबंधों के 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलिंग मोटर स्पोर्ट्स क्लब की टीम की ओर से निकाली गयी कार रैली बुधवार को दोपहर के बाद बोकारो पहुंची़ इसके लगभग 30 सदस्यों में रूस व थाईलैंड के प्रतिभागी और महिलाएं भी शामिल थे़ अपने संक्षिप्त बोकारो पड़ाव के दौरान इन सदस्यों ने कार रैली के उद्देश्यों की जानकारी दी और अपने अनुभव साझा किये़ शाम में बोकारो निवास परिसर से बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह ने कार रैली को आगे की यात्रा के लिए फ्लैग ऑफ किया़ श्री सिंह सहित बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.
रैली के उद्देश्यों की सफलता की कामना की. मौके पर निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एके सिंह, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एचपी सिंह, संकार्य-एसके सिंह, वित्त एवं लेखा-आर कृष्णस्वामी, परियोजनाएं-आरसी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) एसके अग्रवाल, डीआइजी (सीआइएसएफ) निलिमा आर सिंह, सीइओ (बीपीएससीएल) के हरिनारायण, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे़ उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी को भिलाई से निकली यह रैली रांची होते हुए बुधवार बोकारो पहुंची़ यात्रा के क्रम में रैली देश के विभिन्न हिस्सों में भारत-रूस सहयोग से स्थापित प्रतिष्ठानों से गुजरेगी और दोनों देशों के बीच के मैत्री संबंधों का प्रचार-प्रसार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें