Advertisement
झारखंड : हंस रिजेंसी के मालिक ने बेटे पर 6.5 करोड़ के गबन का लगाया आरोप, पुत्र समेत 8 कर्मचारियों पर दर्ज कराया मामला
कैश ट्रांजेक्शन कर लाखों रुपये जीएसटी का भी लगाया चूना बोकारो : जिला के प्रतिष्ठित होटल हंस रिजेंसी के कर्मचारियों व होटल मालिक के पुत्र के खिलाफ रविवार को बीएस सिटी थाना में साढ़े छह करोड़ रुपये से अधिक की राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है़ प्राथमिकी होटल हंस […]
कैश ट्रांजेक्शन कर लाखों रुपये जीएसटी का भी लगाया चूना
बोकारो : जिला के प्रतिष्ठित होटल हंस रिजेंसी के कर्मचारियों व होटल मालिक के पुत्र के खिलाफ रविवार को बीएस सिटी थाना में साढ़े छह करोड़ रुपये से अधिक की राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है़ प्राथमिकी होटल हंस रिजेंसी के मालिक हीरा लाल गुप्ता के आवेदन के आधार पर दर्ज की गयी है़
मामले में श्री गुप्ता ने अपने पुत्र दीपक गुप्ता, होटल के कर्मचारी अजय पोद्दार, सिद्धु, शेखर, संतोष स्वर्णकार, मंजीत मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, पीके सिंह, गोपाल दुबे, सनोज कुमार व अन्य को अभियुक्त बनाया है़
क्या है मामला : श्री गुप्ता का आरोप है कि होटल का सारा लेन-देन डिजिटल तरीके से होता है, लेकिन उनके पुत्र दीपक गुप्ता व अन्य कर्मचारियों ने जालसाजी व धोखाधड़ी कर गत सात माह से होटल का कारोबार कैश में कर रहे हैं. उक्त सभी अभियुक्त होटल में कैश लेन-देन कर प्रतिदिन लगभग एक लाख से तीन लाख रुपये तक का गबन कर रहे है़
सरकार के जीएसटी का भी लाखों रुपये नुकसान पहुंचा चुके है़ं श्री गुप्ता ने होटल के सामने अभियुक्तों द्वारा अवैध निर्माण करने की बात कह उसे भी ध्वस्त करने की मांग की है़ करोड़ों के इस गबन में शामिल अपने पुत्र समेत सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है़ पुलिस मामला दर्ज कर घटना की सच्चाई का पता लगाने में जुट गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement