चास : चास थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजरात कॉलोनी निवासी अनिस कुमार पांडेय को पत्नी हरिप्रिया से मारपीट करने के मामले में उसके पिता उपेंद्र नाथ पांडेय ने उसे जेल भिजवा दिया.
उन्होंने अपने ही पुत्र के खिलाफ रविवार को चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा कि अनिस का एक अन्य महिला से अवैध संबंध है. बहू हरिप्रिया द्वारा इसका विरोध करने पर अनिस उसके साथ मारपीट करता है. उन्होंने पुत्र को सुधरने का कई मौके दिये. कई बार समझाया भी. शनिवार को फिर उसने बहू के साथ मारपीट की. इसके कारण उसकी तबियत खराब हो गयी. पुलिस ने प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए अनिस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.