Advertisement
महुआटांड़ : मिथिलेश दस्ता का नक्सली विजय गिरफ्तार
महुआटांड़ : बोकारो की चत्तरोचट्टी और हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने नक्सली कमांडर मिथिलेश महतो उर्फ दुर्योधन महतो के दस्ते के सक्रिय सदस्य विजय मरांडी उर्फ मरियानुस को गिरफ्तार कर लिया है. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के दठवा गांव स्थित ससुराल से मंगलवार की शाम को उसकी गिरफ्तारी हुई. यहां वह अर्जुन हांसदा के नाम […]
महुआटांड़ : बोकारो की चत्तरोचट्टी और हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने नक्सली कमांडर मिथिलेश महतो उर्फ दुर्योधन महतो के दस्ते के सक्रिय सदस्य विजय मरांडी उर्फ मरियानुस को गिरफ्तार कर लिया है. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के दठवा गांव स्थित ससुराल से मंगलवार की शाम को उसकी गिरफ्तारी हुई. यहां वह अर्जुन हांसदा के नाम से रह रहा था. विजय पीरटांड़ के कमला सीधा का निवासी है. उसकी पत्नी वीणा मंझियान भी मिथिलेश दस्ता की सक्रिय सदस्य है.
उसकी तलाश भी पुलिस को है और उसके खिलाफ कुर्की वारंट निर्गत है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई में वीणा भागने में सफल रही. वीणा भी रानी देवी के नाम से रह रही थी. पुलिस के अनुसार 1998 में एमसीसी पार्टी सदस्य वीणा से विजय ने शादी की थी. विजय पर मिथिलेश सिंह दस्ता में रह कर कई नक्सली वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. उसके खिलाफ बोकारो, गिरिडीह और हजारीबाग के कई थानों में नक्सली कांड लंबित हैं. गोमिया थाना में आठ और विष्णुगढ़ थाना में पांच नक्सली कांडों में उसकी संलिप्तता रही है.
गोमिया थाना कांड संख्या 11/04 में लोधी गांव में तौहीद मियां का घर उड़ा कर सामान की लूटपाट करने, कांड संख्या 27/04 में कढ़मा में वकोल महतो का घर उड़ा कर आग लगाने और लूटने सहित कांड संख्या 69/03 में लोधी के सत्तार मियां की हत्या करने की घटना में उसके शामिल होने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement