बोकारो: उत्पाद विभाग ने मंगलवार को अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया़ इस दौरान चार लोगों को अवैध शराब का व्यवसाय करते रंगे हाथ पकड़ा गया़ इस दौरान 40 लीटर महुआ शराब व 30 लीटर देशी शराब जब्त किया है़ छापेमारी अभियान चीरा चास, चास, सेक्टर पांच व छह क्षेत्र में चला.
बीएस सिटी थाना क्षेत्र में मिश्रा कॉलोनी में अवैध महुआ शराब के एक बड़ा अड्डा को ध्वस्त किया गया. चास के महावीर चौक के पास एक झोंपड़ी में अवैध देशी शराब का धंधा करने वाले पुराना चास निवासी भरत बाउरी को गिरफ्तार किया गया़ उसके पास से 10 लीटर शराब जब्त किया गया है़