19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप डाकघर में खुला पासपोर्ट सेवा केंद्र

सेक्टर-9 सांसद पीएन सिंह ने किया उद्घाटन बोकारो : सेक्टर-9 उप डाकघर में रविवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन धनबाद सांसद पीएन सिंह व बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बीएसएल सीइओ पीके सिंह, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (रांची) सनातन, झारखंड मंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शशि शालनी कुजूर व धनबाद मंडल की वरीय डाक अधीक्षक सुकृति […]

सेक्टर-9
सांसद पीएन सिंह ने किया उद्घाटन
बोकारो : सेक्टर-9 उप डाकघर में रविवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन धनबाद सांसद पीएन सिंह व बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बीएसएल सीइओ पीके सिंह, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (रांची) सनातन, झारखंड मंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शशि शालनी कुजूर व धनबाद मंडल की वरीय डाक अधीक्षक सुकृति गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा : जिले के लिए पासपोर्ट केंद्र खुलना तोहफे के समान है.
पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने कहा : केंद्र में पासपोर्ट बनाने के लिए शुरुआत में प्रत्येक दिन 25 आवेदन प्राप्त की जायेगी. धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ा दी जायेगी. आवेदनकर्ता का पासपोर्ट करीब एक माह के अंदर बन कर घर पर पहुंचा जायेगा. मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने कहा : डाकघर पारंपरिक सुविधाओं से निकल कर आधुनिक सुविधाओं की ओर कदम बढ़ा रहे है. साथ ही उन्होंने सांसद पीएन सिंह व अन्य अतिथि को उनके फोटो का माई स्टांप व रामायण पर जारी डाक टिकट स्मृति चिन्ह स्वरूप दिया.
अंत में वरीय डाक अधीक्षक श्रीमति गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. पासपोर्ट केंद्र के शुभारंभ पर जिले के 10 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवदेन किया. मौके पर झारखंड मंडल फिलाटेली प्रभारी (रांची) अमित कुमार, प्रधान डाकघर के डाकपाल सोमनाथ मित्रा, संतोष सिंह, देवी प्रसाद चटर्जी, केके उपाध्याय, गोविंद, सुलेखा, नीलम समेत अन्य डाककर्मी, पासपोर्ट कर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे.
ऐसे बनेगा पासपोर्ट
आवेदक को शुल्क के अलावा प्रति फॉर्म निर्धारित शुल्क देना होगा
ऑनलाइन फॉर्म जमा होने के बाद एक तिथि मिलेगी
इस सूचना के बाद आवेदक तय तिथि पर डाकघर पहुंच अपना दस्तावेज जमा करेगा
फिंगर प्रिंट, फोटो के अलावा दस्तावेजों के सत्यता की पूरी जांच होगी
इसके बाद अग्रेतर प्रक्रिया के लिए मुख्यालय भेज दिया जायेगा.
मुख्यालय में आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद पासपोर्ट आपके पते पर एक माह अंदर भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें