Advertisement
50 वर्षीय किशनचंद ने पूरी की 42 किमी की मैराथन
दौड़ चार घंटे 18 मिनट में दौड़ पूरी करने वाले किशनचंद बीएसएल में हैं एजीएम मुंबई में हुआ फुल मैराथन बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के एजीएम किशनचंद रविवार को मुंबई में रविवार को आयोजित फुल मैराथन (42.195 किमी) चार घंटे 18 मिनट में पूरी की. इसके बाद उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया. किशनचंद्र […]
दौड़ चार घंटे 18 मिनट में दौड़ पूरी करने वाले किशनचंद बीएसएल में हैं एजीएम
मुंबई में हुआ फुल मैराथन
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के एजीएम किशनचंद रविवार को मुंबई में रविवार को आयोजित फुल मैराथन (42.195 किमी) चार घंटे 18 मिनट में पूरी की. इसके बाद उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया. किशनचंद्र ने प्रभात खबर को बताया : मुंबई वीटी से दौड़ शुरू हुई थी. पुन: वहीं आकर खत्म हुई. अब वह 2019 बॉस्टन में आयोजित होने वाले मैराथन में शामिल होने के लिए अभ्यास करेंगे. बॉस्टन के मैराथन में दुनिया के विभिन्न देश के पेशेवर धावक भाग लेते है.
पूर्व में चार बार हो चुके हैं सफल : किशनचंद वर्ष 2014 से लगातार हाफ मैराथन में भाग लेते रहें है. वर्ष 2014 में दिल्ली में आयोजित एयरटेल मैराथन दौड़ एक घंटे 54 मिनट में 22 किमी, 29 नवंबर 2015 को एयरटेल हाफ मैराथन दौड़ दो घंटे दो मिनट में 21 किमी, 18 दिसंबर 2016 को 25 किमी की दौड़ कोलकाता में दो घंटे 23 मिनट, दिसंबर 2017 में कोलकाता में हाफ मैराथन में सफलता हासिल कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement