बोकारो : एक ख्याति प्राप्त तेल कंपनी धनबाद के सीनियर मैनेजर बनकर बोकारो के कुमार पेट्रोल पंप के मालिक कुमार अमरदीप से शनिवार ढाई लाख रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत थाना में नहीं की गयी है. जानकारी के मुताबिक नया मोड़ स्थित कुमार पेट्रोल पंप के मालिक कुमार अमरदीप को उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9507392177 से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को ख्याति प्राप्त तेल कंपनी धनबाद का सीनियर मैनेजर बताया. कॉलर ने पंप मालिक से पूछा कि आप कितनी देर में धनबाद आ सकते है.
पंप मालिक ने बताया : लगभग दो घंटे लग जायेंगे. कॉल करने वाले ने उनसे 2.5 लाख रुपये भेजने को कहा. पंप मालिक ने ढाई लाख रुपये देने में असमर्थता जतायी. इसके बाद फोन बंद हो गया. थोड़ी देर में पुन: कॉल आया कि जितना हो सकता है. उतनी व्यवस्था करो. इस बीच पंप मालिक ने संदेह होने पर कंपनी के धनबाद के सीनियर मैनेजर को कॉल किया. उन्होंने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की. इसके बाद पुन: पंप मालिक के पास कॉल आया तो इन्होंने 60 हजार रुपया होने की बात कहते हुए बैंक एकाउंट नंबर मांगा.
बैंक एकाउंट नंबर नहीं दिया व कॉल कट गया. उसके बाद कॉल नहीं आया. पंप मालिक अमरदीप ने बताया : मोबाइल पर कॉल आने पर कॉलर आइडी में भी मानिक विश्वास अंकित हो रहा था. लेकिन बातचीत से संदेह हो गया. उसके बाद उन्होंने तेल कंपनी धनबाद के सीनियर मैनेजर से उनके नंबर पर बातचीत की.