प्रभात खबर आपके द्वार. वार्ड 31 के लोगों ने बतायीं समस्याएं
Advertisement
50 लाख राजस्व देनेवाली लोहा मंडी की उपेक्षा कर रहा निगम
प्रभात खबर आपके द्वार. वार्ड 31 के लोगों ने बतायीं समस्याएं चास : आइटीआइ मोड़ से मात्र 20 मीटर की दूरी पर आधा दर्जन से अधिक लोहा कटर फैक्ट्री मौजूद हैं. इस जगह को लोग लोहा मंडी के नाम से अधिक जानते हैं. इस मंडी में प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहनों की आवाजाही होती है. लोहा […]
चास : आइटीआइ मोड़ से मात्र 20 मीटर की दूरी पर आधा दर्जन से अधिक लोहा कटर फैक्ट्री मौजूद हैं. इस जगह को लोग लोहा मंडी के नाम से अधिक जानते हैं. इस मंडी में प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहनों की आवाजाही होती है. लोहा मंडी से चास नगर निगम को लगभग 50 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है, लेकिन निगम की ओर से लोहा मंडी जानी वाले सड़क बहुत ही जर्जर स्थिति में है. कच्ची सड़क से ही भारी वाहनों की आवाजाही होती रहती है. इस कारण यहां धूल उड़ती रहती है. इस कारण यहां काम करने वाले मजदूर व स्थानीय लोग सांस लेने की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. कार्यरत मजदूराें ने बताया कि निगम को दर्जनों बार पक्की सड़क बनवाने के लिये मांग की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. एनएच23 से कुछ ही दूरी पर मौजूद लोहा मंडी की सड़क लगभग दो हजार फीट है,
लेकिन फिर भी निगम मंडी के सड़क को बनवाने के प्रति गंभीर नहीं है. शनिवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 31 के आइटीआइ मोड़ स्थित लोहा मंडी में किया गया. इस दौरान मजदूरों व स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं बतायी. लोगों ने बताया कि यहां सड़क निर्माण में आ रही समस्याओं को निगम दूर करने का प्रयास भी नहीं कर रहा है. यहां से निगम टैक्स तो वसूलती है, लेकिन सुविधा के नाम पर लोहा मंडी में कोई काम नहीं कराया गया है.
कही नहीं लगी है स्ट्रीट लाइट : वार्ड 31 के अंतर्गत आने वाली लोहा मंडी में कई लोहा कटर फैक्ट्री है. यहां 100 से अधिक परिवार भी निवास करते हैं, लेकिन पूरे मंडी में कहीं भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी गयी है. इससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है. इस क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही से शाम के बाद दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. लोगों को अंधेरे में ही आना-जाना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने स्ट्रीट लाइट लगाने के लिये भी कई बार आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी.
सार्वजनिक पेयजल की व्यवस्था नहीं
दो हजार से अधिक आबादी वाले लोहा मंडी क्षेत्र में निगम की ओर से आधा ही पाइप लाइन का विस्तार किया गया है. इस क्षेत्र में कहीं भी सार्वजनिक पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थानीय लोग अपने घर में लगाये डीप बोरिंग से पेयजल की व्यवस्था करते हैं, लेकिन कभी-कभार बिजली नहीं होने से डीप बोरिंग से भी पानी मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोगों को दूसरे मुहल्ले में जाकर पेयजल लाना पड़ता है. मजदूरों व चालकों काे पानी पीने के लिये आइटीआइ मोड़ के किसी होटल में जाना पड़ता है.
वार्ड नंबर 31 स्थित लोहा मंडी क्षेत्र में मौजूद समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. इस संबंध में निगम को प्रपोजल दिया गया है. फिलहाल लोहा मंडी में 14वें वित्त आयोग की राशि से आरसीसी नाली व आरसीसी पथ निर्माण कराने की योजना है. इसके निर्माण कार्य पर 70 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसका डीपीआर निगम की ओर से बनाया जा रहा है. डीपीआर बनते ही टेंडर निकाल दिया जायेगा. अन्य समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा.
रूपा देवी, पार्षद, वार्ड 31
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement