36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की चुस्ती बढ़ी, गिरा क्राइम का ग्राफ

धनबाद जिला में बलात्कार की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी बोकारो जिला में सभी प्रकार के अपराध में कमी आयी बीते वर्ष की तुलना में धनबाद में 1040 व बोकारो में 686 अपराध घटे अजय सिंह बोकारो : बीते वर्ष कोयला क्षेत्र के दो जिला धनबाद व बोकारो के लिए उपलब्धियों से भरा रहा. पुलिस की […]

धनबाद जिला में बलात्कार की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी
बोकारो जिला में सभी प्रकार के अपराध में कमी आयी
बीते वर्ष की तुलना में धनबाद में 1040 व बोकारो में 686 अपराध घटे
अजय सिंह
बोकारो : बीते वर्ष कोयला क्षेत्र के दो जिला धनबाद व बोकारो के लिए उपलब्धियों से भरा रहा. पुलिस की उपलब्धियों के खाता में कुछ बड़े वारदात का खुलासा हुआ तो नकेल कसने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गयी़ कोयला क्षेत्र के इन दोनों जिला में वर्ष 2017 में वर्ष 2016 की तुलना में आपराधिक घटनाएं कम घटित हुईं. इनमें धनबाद की कुछ घटनाएं काफी चर्चित भी हुईं. पुलिस ने इनमें समय रहते कुछ को सुलझा लिया.
संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.
दोनों जिला में अपराध का ग्राफ गिरा : दोनों जिलों में पिछले वर्ष की तुलना में अपराध का ग्राफ गिरा है़ वर्ष 2016 में बोकारो जिला के विभिन्न थाना में अापराधिक वारदात के कुल 3015 व धनबाद जिला के विभिन्न थाना में कुल 5204 मामले दर्ज किये गये़ पिछले वर्ष बोकारो जिला में दर्ज एफआइआर 252 प्रतिमाह थी, जबकि इस वर्ष 211 हो गयीं. बोकारो जिला में वर्ष 2017 के नवंबर माह तक कुल 2329 मामले दर्ज किये गये है़ं धनबाद जिला के विभिन्न थाना में वर्ष 2017 के नवंबर माह तक कुल 4164 मामले दर्ज किये जा चुके है़ं धनबाद जिला में वर्ष 2016 में प्रतिमाह 434 मामले दर्ज हो रहे थे, जबकि वर्ष 2017 में अपराध का ग्राफ कम होने कारण यह आंकड़ा घट कर 379 हो गया है़
बोकारो : सभी आपराधिक वारदात घटे
बोकारो जिला में इस वर्ष छोटे व बड़े सभी प्रकार के आपराधिक वारदात में कमी आयी है़ वाहन चोरी, चोरी, गृहभेदन, ठगी जैसी छोटी घटनाओं के साथ दहेज हत्या, हत्या, डकैती, लूट, दुष्कर्म, अपहरण व उग्रवादी घटना से संबंधित घटनाएं भी कम दर्ज हुए है़ं सभी प्रकार की घटनाओं का घटना बोकारो के लिए राहत की बात है़ सबसे बड़ी बात वर्ष 2017 में बोकारो जिला को परेशान करने वाली कोई बड़ी घटनाएं अब तक नहीं हुई है़
धनबाद : दुष्कर्म में अप्रत्याशित बढ़ोतरी
वर्ष 2016 की तुलना में धनबाद में हुई घटनाओं में दुष्कर्म के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है़ वर्ष 2016 में धनबाद जिला में दुष्कर्म के कुल 103 मामले दर्ज किये गये थे़ इस वर्ष गत 11 माह में धनबाद जिला में दुष्कर्म के 154 मामले दर्ज हो चुके है़
महिला सुरक्षा के नाम पर यह घटना एक खतरनाक संकेत है़ आंकड़ों के मुताबिक धनबाद जिला में प्रतिमाह दुष्कर्म की 14 घटनाएं सामने आ रही है़ं इसके अलावा आम लोगों को परेशानी में डालने वाली गृहभेदन व लूट की घटनाओं में भी मामूली वृद्वि हुई है़ पिछले वर्ष लूट के 30 मामले दर्ज किये गये, जबकि इसी वर्ष 2017 में लूट के कुल 34 मामले में दर्ज हो चुके है़ं वर्ष 2016 में धनबाद जिला में गृहभेदन की कुल 180 घटनाएं हुई थी़ं इस वर्ष गत 11 माह में गृहभेदन के 214 मामले सामने आ चुके है़ं
नवंबर माह तक वारदात का आंकड़ा
बोकारो : दहेज हत्या-09, सामान्य हत्या-36, बैंक डकैती-00, मार्ग डकैती-00, गृह डकैती-04, कुल डकैती-05, बैंक लूट-00, मार्ग लूट-17, गृह लूट-05, कुल लूट-22, गृहभेदन-96, चोरी-250, वाहन चोरी-191, साधारण दंगा-35, भीषण दंगा-03, सामान्य अपहरण-63, फिरौती के लिए अपहरण-00, बलात्कार-55, रंगदारी-19, ठगी-164, शस्त्र अधिनियम-11, उग्रवादी घटनाएं-10, अन्य (विविध)-1356 : कुल-2329
धनबाद : दहेज हत्या- 23, सामान्य हत्या-64, बैंक डकैती-शून्य, मार्ग डकैती-05, गृह डकैती-11, कुल डकैती-16, बैंक लूट-00, मार्ग लूट-26, गृह लूट-08, कुल लूट-34, गृहभेदन-214, चोरी-370, वाहन चोरी-490, साधारण दंगा-64, भीषण दंगा-00, अपहरण-74, फिरौती के लिए अपहरण-03, बलात्कार-154, रंगदारी-19, ठगी-333, शस्त्र अधिनियम-42, उग्रवादी घटनाएं- 01, अन्य (विविध)-2196 : कुल-4164

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें