21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा

पेटरवार में एक ही जगह हुए तीन हादसे तीन की हो गयी थी मौत दो जख्मी का चल रहा इलाज पेटरवार : एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया व उत्तासारा में हुई अलग-अलग सड़क हादसे में मारे गये लोगों के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को हुआ. पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव […]

पेटरवार में एक ही जगह हुए तीन हादसे

तीन की हो गयी थी मौत
दो जख्मी का चल रहा इलाज
पेटरवार : एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया व उत्तासारा में हुई अलग-अलग सड़क हादसे में मारे गये लोगों के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को हुआ. पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव को उनके परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया. गौरतलब है कि दारिद ग्राम निवासी भदरु कमार की मौत गुरुवार की संध्या सवा छह बजे रामगढ से वापस आने के बाद उतासारा में सड़क दुर्घटना में हो गयी़ इस घटना के बाद मुवावजे की मांग को ले कर आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग को उत्तासारा के पास घंटों जाम कर दिया़ इसी क्रम में लुकैया ग्राम के पास जाम में फंसे एक हाईवा के पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने टक्कर मार दी.
इस घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संजय कुमार मरांडी और मनोज कुमार मरांडी को मृत घोषित कर दिया. मुकेश हेंब्रम का इलाज चल रहा है. घटना के बाद इसी हाइवा के पीछे से ट्रक संख्या जेएच 01एइ 9562 ने जोरदार टक्कर मार दी़ इससे उसका चालक देवघर निवासी बंटी यादव घायल हो गया़ घटना से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें