Advertisement
बीएसएल में होगा मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव!
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव होगा. जानकर हैरानी होगी बोकारो स्टील प्लांट के स्थापना के बाद से अभी तक चुनाव नहीं हुआ है. जबकि सेल के अन्य संयंत्रों में मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव पहले हो चुका है. उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) धनबाद ने 10 दिन के अंदर […]
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव होगा. जानकर हैरानी होगी बोकारो स्टील प्लांट के स्थापना के बाद से अभी तक चुनाव नहीं हुआ है. जबकि सेल के अन्य संयंत्रों में मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव पहले हो चुका है. उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) धनबाद ने 10 दिन के अंदर प्रबंधन से स्पष्ट नीति बताने को कहा है. साथ ही यह भी पूछा है कि जब सेल के अन्य संयंत्रों में चुनाव होता है, तो बीएसएल में क्यों नहीं ?
उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) धनबाद एके सामंतरे के पत्र के जवाब में बीएसएल प्रबंधन ने सकारात्मक पहल दिखायी. चुनाव कराने पर सहमति पत्र सौंपा. इसके बाद श्री सामंतरे ने कार्यरत सभी यूनियन से भी सहमति लेने का निर्देश दिया, ताकि यथाशीघ्र चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जा सके. श्री सामंतरे ने कहा : श्रमिकों के उचित प्रतिनिधित्व के लिए चुनाव कराना आवश्यक है, इसे हर हाल में कराया जायेगा.
श्रमिक हित को पारदर्शी बनाना लक्ष्य : कृष्णा राय
बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ के महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य कृष्णा राय ने कहा : बीएसएल में मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव कराने के लिए बीएमएस संकल्पित है. बताया : 23 अक्तूबर को मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) दिल्ली को मांग पत्र दिया. इस पर उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) धनबाद ने बीएसएल से सवाल किया. बीएसएल ने 17 नवंबर को सहमति पत्र सौंपा. इसके बाद चुनाव का रास्ता खुल गया है. श्रमिक हित को पारदर्शी बनाना ही बीएमएस का लक्ष्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement