घाघरा(गुमला): गुमला के घाघरा प्रखंड के सलामी गांव निवासी सूरजीमुनी कुमारी (18) की गांव के युवक शंकर खड़िया ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना सोमवार सुबह की है. घटना के बाद आरोपी शंकर खड़िया फरार हो गया. मृतका के दादा अमीन उरांव ने बताया कि शंकर खड़िया सूरजीमुनी के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था. इसका विराेध करने पर शंकर ने उसकी हत्या कर दी.
Advertisement
छेड़छाड़ का विरोध किया तो युवती को काट डाला
घाघरा(गुमला): गुमला के घाघरा प्रखंड के सलामी गांव निवासी सूरजीमुनी कुमारी (18) की गांव के युवक शंकर खड़िया ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना सोमवार सुबह की है. घटना के बाद आरोपी शंकर खड़िया फरार हो गया. मृतका के दादा अमीन उरांव ने बताया कि शंकर खड़िया सूरजीमुनी के साथ अक्सर छेड़छाड़ […]
चार भाई, बहनों की देखभाल करती थी : सूरजीमुनी के पिता सुखू उरांव 10 दिन पूर्व ही कमाने के लिए तमिलनाडु गये हैं. गांव में सूरजीमुनी अपने दो छोटे भाई निरंजन, अमीन व दो बहन की देख-रेख करती थी. मृतका के चाचा जगरनाथ उरांव व पंडित उरांव ने बताया, सोमवार को सूरजीमुनी चचेरी बहन पुसनी कुमारी के साथ धान काटने खेत जा रही थी. शंकर खड़िया रास्ते में घात लगा कर बैठा था. उसने सूरजीमुनी को देखा, तो बगल के खेत में धान काट रहे मनु खड़िया से टांगी मांगी. जैसे ही सूरजीमुनी महादेव तालाब के पास पहुंची, शंकर ने उसे रोक कर सिर व गर्दन पर टांगी से वार कर दिया. बहन पुसनी ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो शंकर ने उसे भी टांगी से काट देने की धमकी दी. इससे वह डर कर भाग गयी और गांव पहुंच कर लोगों को घटना की जानकारी दी.
चौकीदार ने पहुंचाया शव : परिजनों ने सोमवार देर शाम घाघरा थाने को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस गांव नहीं पहुंची. चौकीदार से शव को थाना मंगाया. मंगलवार सुबह सूरजीमुनी का शव लेकर चौकीदार थाना पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement