7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असाध्य बीमारी से पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए मदद की है दरकार

जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के बारू पंचायत के नया टोला पश्चिमी छोर के रहने वाला एक परिवार अपनी बच्ची के इलाज को लेकर परेशान है. दैनिक मजदूरी करने वाला पिता विनोद करमाली अपनी हैसियत से ज्यादा 10 माह की शिवांगी कुमारी के इलाज में खर्च कर चुका है. उन्हें मदद की दरकार है. पिता ने बच्ची […]

जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के बारू पंचायत के नया टोला पश्चिमी छोर के रहने वाला एक परिवार अपनी बच्ची के इलाज को लेकर परेशान है. दैनिक मजदूरी करने वाला पिता विनोद करमाली अपनी हैसियत से ज्यादा 10 माह की शिवांगी कुमारी के इलाज में खर्च कर चुका है. उन्हें मदद की दरकार है.

पिता ने बच्ची के इलाज को लेकर एक जोड़ा बैल तक बेच दिया. रांची के एक निजी अस्पताल में डेढ़ लाख रुपये खर्च किया. शिवांगी का सिर शरीर के हिसाब से बहुत बड़ा है. शारीरिक ढांचा ठीक है, सिर बढ़ता जा रहा है. उनका एक मात्र पुत्र भी पैर नि:शक्त है. खबर मिलने के बाद बाराडीह पंचायत के पंसस पुष्पा देवी उस बच्ची से मिलने पहुंची तथा आर्थिक मदद करते हुए सरकार से सहयोग दिलवाने का भरोसा दिया.

ऐसे कर सकते हैं मदद
बच्ची के इलाज में मदद के लिए लोग उनकी मां रेजनी देवी के एसबीआइ खाता नंबर 36301009596 में राशि जमा करा सकते हैं. बच्ची के परिवार से मोबाइल नंबर 9708621696 पर संपर्क भी कर सकते हैं.
यह बीमारी अक्सर गर्भावस्था में महिलाओं के पाेषण का ध्यान नहीं रखने से होती है. इस बीमारी को हाइड्रोसेफालस कहा जा है. डायलिसिस अॉपरेशन के बाद ही सही पता चल पायेगा.
डॉ जितेंद्र कुमार, चिकित्सा प्रभारी जैनामोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें