चोर घर के पीछे कीचन की खिड़की का रॉड तोड़ कर घुसे थे. इसके बाद खिड़की के पास लोहे के दरवाजा में लगा ताला तोड़ कर कुंडी खोल दी गयी. किचन के रास्ते उपरी तल्ला के सभी कमरों को चोरों ने खंगाला. कमरे में रखे आलमारी सहित बक्सा, दराज आदि सभी का ताला टूटा हुआ पाया गया. अलमारी में रखे लगभग 21 लाख के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये चोर ले गये.
Advertisement
चास में ट्रांसपोर्टर के घर से 22 लाख की चोरी
चास: चास थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती नगर में ट्रक व्यवसायी धनराज सिंह के घर से लगभग 22 लाख रुपये की संपत्ति शुक्रवार की रात को चोरी हो गयी. श्री सिंह परिवार के साथ शुक्रवार को जमशेदपुर एक रिश्तेदार के यहां गये थे. शनिवार को दोपहर में लौटे तो चोरी का पता चला. चास थाना में […]
चास: चास थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती नगर में ट्रक व्यवसायी धनराज सिंह के घर से लगभग 22 लाख रुपये की संपत्ति शुक्रवार की रात को चोरी हो गयी. श्री सिंह परिवार के साथ शुक्रवार को जमशेदपुर एक रिश्तेदार के यहां गये थे. शनिवार को दोपहर में लौटे तो चोरी का पता चला. चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस छानबीन करने पहुंची.
क्या-क्या हुआ चोरी
सोना का दो हार
सोना का एक मंगलसूत्र
सोना की आठ चूड़ी
सोना की चार चेन
सोना का 12 जोड़ा झुमका व बाली
चार दिन में 30 लाख की चोरी
चास थाना क्षेत्र में पिछले चार दिनों के अंदर चोरी की कई घटनाओं में लगभग तीस लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है. 21 नवंबर को चास अशोक वाटिका कॉलोनी में होमगार्ड भरत सिंह के बंद आवास से सात लाख की चोरी हुई थी. न्यू कॉलोनी सोलागीडीह में 22 नवंबर को तरणी सेन के बंद आवास से डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement