माता-पिता की सेवा से बढ. कर दूसरी कोई सेवा नहीं है़ गायत्री परिवार ने भजन संकीर्तन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में गोमिया, कसमार, गोला, जरीडीह एवं पेटरवार प्रखंड के विभिन्न गांवों से लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश महतो, लाल किशोर महतो, रामसेवक रजवार, मंगल रजवार, जयप्रकाश कमार, रमण सोरेन, किष्टो सोरेन, आनंदी लोहानी, मनोरमा लोहानी, नील देवी, कोकिला देवी, कंचन देवी, सरिता देवी, निर्मला देवी, सोहन महतो, अजीत लोहानी, कुमार अनुज, संटू सिंह, नरेश महतो, मनोज शर्मा, कपिल महतो, हारुण अंसारी आदि का सराहनीय योगदान रहा़.