23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई की संस्था ने किया चिकित्सकों को सम्मानित

पेटरवार. पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में सोमवार को समारोह का आयोजन पूज्य दर्शनाबाई महासति व पूज्य स्वातीबाई महासति के संयुक्त सान्निध्य में किया गया़ मौके पर आवो अमारी साथे सेवा ट्रस्ट सायन मुंबई द्वारा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ डीके गुप्ता व डॉ प्रीतिश प्रणय को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र […]

पेटरवार. पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में सोमवार को समारोह का आयोजन पूज्य दर्शनाबाई महासति व पूज्य स्वातीबाई महासति के संयुक्त सान्निध्य में किया गया़ मौके पर आवो अमारी साथे सेवा ट्रस्ट सायन मुंबई द्वारा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ डीके गुप्ता व डॉ प्रीतिश प्रणय को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया़ गौरतलब है कि डॉ गुप्ता पिछले 30 वर्षों से इस संस्था में नि:शुल्क सेवा दे कर 50 हजार से ज्यादा नेत्र रोगियों को नेत्र ज्योति प्रदान कर चुके हैं.

मौके पर संस्था के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, प्रफुलाबेन रोहित भाई कामदार, वीणाबेन देशाई, विपुलाबेन सोनी, भावनाबेन शाह, कुसुमबेन शाह व रश्मि बेन दोढ़ीवाला सहित अन्य लोग मौजूद थे़

41 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन : पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में 12 से 15 नवंबर तक नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर चल रहा है. इसमें झारखंड के अलावा बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आये 41 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन डॉ डीके गुप्ता व डॉ प्रीतिश प्रणय ने किया. मरीजों को संस्था की ओर से दवा, भोजन और काला चश्मा नि:शुल्क मुहैया करायी गयी़ शिविर का सारा खर्च आवो अमारी साथे सेवा ट्रस्ट सायन मुंबई तथा जिला अंधापन नियंत्रण समिति बोकारो द्वारा वहन किया गया़ शिविर को सफल बनाने में सुधीर कुमार, भुवनेश्वर महतो, मंजू लकड़ा, रिंकु नायक, रेणु देवी, अमरदीप प्रसाद, बंटी कुमार, दारुका देवी आदि का सहयोग रहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें