22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंट ने जमा नहीं की लोन की राशि, हंगामा

चास: एक्सिस बैंक की ओर से संचालित माइक्रो फाइनांस के एजेंट द्वारा लोन की किश्त राशि जमा नहीं करने पर महिलाओं ने गुरुवार को चास बाइपास रोड स्थित एक्सिस बैंक में जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिलाओं व बैंक कर्मियों में बहस भी हुई. वहीं टीम भाजपा सपोर्टर के कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद माइक्रो […]

चास: एक्सिस बैंक की ओर से संचालित माइक्रो फाइनांस के एजेंट द्वारा लोन की किश्त राशि जमा नहीं करने पर महिलाओं ने गुरुवार को चास बाइपास रोड स्थित एक्सिस बैंक में जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिलाओं व बैंक कर्मियों में बहस भी हुई. वहीं टीम भाजपा सपोर्टर के कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद माइक्रो फाइनांस के कर्मियों व अधिकारियों ने महिलाओं से वार्ता कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जानकारी के अनुसार सेक्टर नौ की 10 महिलाओं ने स्वरोजगार करने के लिए व्यक्तिगत लोन एक्सिस बैंक की ओर से संचालित माइक्रो फाइनांस से लिया था.

कंपनी का एजेंट अभिमन्यु कुमार प्रत्येक माह लोन के किश्त वसूली के लिए पहुंचता था. सभी महिलाओं से प्रत्येक माह 1220 रुपये वसूलता था और रशीद नहीं देता था, बल्कि कार्ड पर रिसीविंग देता था. रशीद मांगने पर लिंक फेल है बोलकर टाल देता था. महिलाओं ने कहा कि अभिमन्यु 18 महीने के लोन में सभी किश्त वसूल कर चुका था. अक्तूबर माह की 31 तारीख को बैंक की ओर से लोन वसूली के लिए किसी अन्य कर्मी भेजा गया, तब महिलाओं को पता चला कि उनका किश्त जमा नहीं किया गया है.

इस पर आक्रोशित महिलाओं ने टीम भारतीय जनता पार्टी सपोर्टर के कार्यकर्ताओं के साथ बैंक पहुंची और इस संबंध में जानकारी हासिल की. किश्त नहीं जमा होने की बात पर महिलाएं और भड़क गयी और कर्मियों से कहासुनी हुई. जबकि अभिमन्यु फरार है. अभिमन्यु के बारे में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. मौके पर टीम भाजपा सपोर्टर के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार गिरि, उपाध्यक्ष शुलेंद्र कुमार वर्मा, महामंत्री उमेश सिंह, संयुक्त मंत्री बबलू कुमार, गौतम कुमार सिंह, संजय सिंह, निखिल ओझा, शिबू कुमार आदि मौजूद थे.
इन्होंने लिया था लोन : माइक्रो फाइनांस से रूबी देवी, मंजू देवी, शीला देवी, बबिता देवी, जुबेदा खातून, शमा परवीन, शहारूण बीबी, गुलजान खातून, सुनीता देवी व एक अन्य महिला ने जुलाई 2016 में 18-18 हजार कुल एक लाख 80 हजार रुपये कारोबार करने के लिए लोन लिया था.
वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है : शाखा प्रबंधक
इस संबंध में शाखा प्रबंधक दिनेश महतो ने बताया कि एक्सिस बैंक का ही माइक्रो फाइनांस है. इसका अलग विभाग है. महिलाओं की समस्याओं को सुनने के बाद फाइनांस के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है. आश्वासन मिलने के बाद महिलाओं ने शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें