बोकारो: एचएससीएल- बोकारो के कर्मी का असहयोग आंदोलन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा. एचएससीएल इम्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले चल रहे आंदोलन को बोकारो विधायक बिरंची नारायण का समर्थन मिला. श्री नारायण ने कर्मियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही मसला को उचित स्थान पर पहुंचाने का वादा किया.
कहा : एचएससीएल बोकारो की शान है. किसी हाल में कर्मियों के साथ अन्याय नहीं होगा. कर्मियों के भविष्य को सुरक्षित रखा जायेगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष एनबी चौबे ने कहा : जब तक प्रबंधन की ओर से लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कर्मियों के एहसान को प्रबंधन भूल रहा है. शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला जायेगा. मार्च एचएससीएल के प्रशासनिक भवन से गांधी चौक तक जायेगा. मौके पर रूपेश सिंह, राहुल मिश्रा, रूपेश सिंह, एस पाणीग्रही, अमित कुमार, कुंदन सिंह, उदय बाउरी, सिद्धेश्वर कुमार, मुक्ति नारायण आदि मौजूद थे.