बोकारो: बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार को आरपीएफ व केंद्रीय रेलवे यात्री संघ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बोकारो रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली ट्रेन के यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने नियम बताये गये.
विकट स्थिति पर यात्रियों को 182 डायल कर मदद पाने की जानकारी दी गयी. नशाखुरानी गिरोह से बचने की भी जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम रेलवे स्टेशन परिसर में एक घंटे तक चला.
इस दौरान आरपीएफ बोकारो के प्रभारी संजीव कुमार सिन्हा, आरपीएफ बोकारो के पदाधिकारी एलबी यादव, कुमार राजीव व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
