गोमिया : महुआटांड़ पुलिस ने शनिवार को धवैया में बोकारो नदी तट पर छापेमारी कर 10 टन अवैध कोयला लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. दोनों ट्रैक्टर गोला थाना क्षेत्र के बड़कीपोना का बताया जाता है. पुलिस ने इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक योगेश महतो व धर्मनाथ सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
वहीं धवैया क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने के आरोप में दिनेश मांझी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महुआटांड़ थानेदार एडवर्ड टोप्पो ने बताया कि क्षेत्र में किसी कीमत पर कोयले का अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जायेगा.