21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटी अंगुली लेकर बिलखता रहा मासूम

कतरास. रानी बाजार स्थित बचपन प्ले स्कूल का मामला कतरास : कतरास के रानी बाजार स्थित बचपन प्ले स्कूल में गुरुवार को दोपहर 12.45 बजे साढ़े तीन साल के अर्चित कुमार की अंगुली दरवाजे से कुचलकर आधी से अधिक कट गयी. मासूम अर्चित विद्यालय से छुट्टी होने के बाद तीन-चार बच्चों के साथ अपनी वैन […]

कतरास. रानी बाजार स्थित बचपन प्ले स्कूल का मामला

कतरास : कतरास के रानी बाजार स्थित बचपन प्ले स्कूल में गुरुवार को दोपहर 12.45 बजे साढ़े तीन साल के अर्चित कुमार की अंगुली दरवाजे से कुचलकर आधी से अधिक कट गयी. मासूम अर्चित विद्यालय से छुट्टी होने के बाद तीन-चार बच्चों के साथ अपनी वैन का इंतजार कर रहा था. खेल-खेल में उसकी अंगुली कट कर झूलने लगी. हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र का तत्काल उपचार करवाने की बजाय उसके परिजन को फोन पर सूचना देकर अपना दायित्व पूरा कर लिया.
यह मासूम 45 मिनट तक दर्द से रोता-बिलखता रहा. अर्चित के पिता अनूप कुमार सतीश पंजाब नेशनल बैंक, लातेहार में पदस्थापित हैं, वहीं मां कुमारी अर्चना मध्य विद्यालय मालकेरा में शिक्षिका हैं.
कटी अंगुली लेकर
अर्चना घटना के समय स्कूल में थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें दोपहर एक बजे स्कूल से सूचना मिली कि अर्चित को चोट लग गयी है. वह भागी-भागी 1.30 बजे स्कूल पहुंचीं. बच्चे की स्थिति देख वह घबरा गयीं. स्कूल मैनेजमेंट ने इलाज के नाम पर बच्चे की अंगुली पर रूई लगा दी थी. उसका प्राथमिक उपचार करवाना भी मुनासिब नहीं समझा.
खून लगातार बह रहा था. वह बेटे को लेकर तुरंत पास के एक अस्पताल पहुंचीं. वहां से उन्हें अन्यत्र ले जाने को कहा गया. वह अपने मकान मालिक के साथ धनबाद के असर्फी अस्पताल गयीं. वहां चिकित्सक ने अंगुली में स्टिच लगायी. अनूप कुमार सतीश ने कहा िक पांच दिन पूर्व तक उनका बेटा एक बजे के आसपास अपनी मां के पास मालकेरा पहुंच जाता था. बताया कि स्कूल की वैन पांच दिनों से खराब है. इस कारण अपने स्कूल से लौटते समय अर्चित की मां बेटे को ले जाती थी.
…तो काटनी पड़ सकती है अंगुली
अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्र की मां अर्चना को बताया कि बच्चे को 48 घंटे तक आॅब्जर्वेशन में रखा जायेगा. अगर अंगुली जुड़ गयी तो ठीक, अन्यथा प्रभावित हिस्सा काटना पड़ सकता है. इधर, बेटे के घायल होने की सूचना मिलने पर लातेहार से उसके पिता अनूप कुमार सतीश कतरास पहुंच स्कूल प्रबंधन से मिले. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि स्कूल ने घटना के बाद अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभायी. बच्चे की निगरानी नहीं की गयी, जिस कारण ऐसी घटना घटी.
स्कूल प्रबंधन ने नहीं कराया इलाज
छुट्टी होने के बाद बच्चा कर रहा था वैन का इंतजार
खेल-खेल में दरवाजे में दबी अंगुली, रूई लगाकर छोड़ा
स्कूल मैनेजमेंट ने अभिभावक को जानकारी दे पूरा किया कर्तव्य
बच्चे के पिता बैंक कर्मी तो मां हैं शिक्षिका
घटना पर अफसोस
दो-तीन बच्चे, जिनमें अर्चित भी था, खेल रहे थे. कब अर्चित की अंगुली दरवाजे से दब गयी, पता नहीं चला. बच्चे की आवाज सुनकर शिक्षिका तथा एक अन्य व्यक्ति वहां गये. तुरंत बच्चे का हाथ दरवाजे से निकाला गया. हमें घटना पर अफसोस है. ऐसी घटना दुबारा न हो, इसके लिए कड़ी सुरक्षा की जायेगी.
इंदिरा सिंह, निदेशक, बचपन प्ले स्कूल
धनसार में भिड़े दो पक्ष, दो चक्र फायरिंग
िबजली को लेकर एक-दूसरे पर लगाया आरोप, तनाव व्याप्त
धनसार. बिजली काटने के सवाल पर अनुग्रह नगर धनसार और चांदमारी के दो गुटों में शुक्रवार की देर शाम जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान दो राउंड गोली चली. मारपीट में रोहित, कुणाल सहित अन्य तीन लोग घायल हो गये. मारपीट में हॉकी, डंडा व रड का जमकर इस्तेमाल हुआ. मौके पर धनसार पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत किया. इस दौरान पुलिस ने चांदमारी के मोहर भुइयां को हिरासत में लिया है. आरोपी कुणाल सिंह के घर पर चांदमारी के लोगों ने पथराव किया. दो चारपहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल को क्षतग्रिस्त कर दिया. दोनों पक्षों ने धनसार थाना में अलग-अलग शिकायत की है. धनसार पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के बाद छानबीन कर रही है. मारपीट के बाद क्षेत्र में तनाव है.
प्रथम पक्ष का आरोप
पहले पक्ष के कुणाल सिंह का कहना है कि गुरुवार को चांदमारी के कुछ लड़कों ने उसका बिजली तार काट लिया था. शिकायत धनसार थाना में की थी. चांदमारी के बिरजू पासवान, मोहर भुइयां, महेंद्र भुइयां, सिकंदर, कार्तिक, विजय बहादुर, विक्की पासवान, बबलू भुइया, राजकुमार, चंदन, बालमुकुंद,जगदीश, दयानंद दीपक, जागो पासवान, काला भुइयां आदि ने हथियार से लैस होकर हमारे घर पर हमला कर दिया. घर पर पथराव िकया.सामान ले गए. वाहनों को क्षतग्रिस्त कर दिया. जाते-जाते फायरिंग भी की.
उनका कहना था कि हम्हीं ने बिजली तार काटा है.
दूसरे पक्ष का कहना है
दूसरे पक्ष के महेंद्र रवानी ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि गुरुवार को कुछ लड़कों ने बिजली का तार काट दिया था. शुक्रवार को उसका पुत्र रोहित कुमार अपने दोस्त रवि और बबलू भुइयां के साथ जोड़ाफाटक से अपने घर चांदमारी आ रहा था, तभी घात लगाये किशु कुमार, धर्मवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, मुन्ना सिंह, लड्डू सिंह, कुणाल,
जगदीश सहित अन्य लोगों ने पुत्र पर हमला कर दिया. उसके सिर पर प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जो पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में गंभीर रूप से भर्ती है. इन लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि बिजली का तार काटोगे तो यही अंजाम होगा. फायरिंग करते हुए दहशत फैलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें