30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : न्यू कारो तालाब में मिला सीसीएल कर्मी का शव

फुसरो : बोकारो जिला के बेरमो थाना अंतर्गत फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 स्थित न्यू कारो तालाब में शनिवार को सीसीएल कर्मी शिव कुमार साव 48 वर्षीय का शव पानी के उपर तैरता हुआ एक सीसीएल कर्मी ने ड्यूटी से घर जाने के दौरान देखा. इसके बाद सीसीएल कर्मी ने तालाब में शव […]

फुसरो : बोकारो जिला के बेरमो थाना अंतर्गत फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 स्थित न्यू कारो तालाब में शनिवार को सीसीएल कर्मी शिव कुमार साव 48 वर्षीय का शव पानी के उपर तैरता हुआ एक सीसीएल कर्मी ने ड्यूटी से घर जाने के दौरान देखा. इसके बाद सीसीएल कर्मी ने तालाब में शव होने की जानकारी स्थानीय लोगों को दी.

IN PICS : चतरा के राजधर रेलवे साइडिंग पर उग्रवादी हमला, वाहनों को जलाया, 50-60 राउंड फायरिंग की

मृतक के परिजन पहुंचे और तालाब में तैरते शव की पहचान शिव कुमार साव के रूप में की. घटना की जानकारी मिली, तो बेरमो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीऔर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

मृतक फील्डक्वारी सुभाष नगर निवासी स्व चंद्रदेव साव का पुत्र है. मृतक के पुत्र अनुज कुमार साव ने बताया कि उसके पिता शुक्रवार को छठ के दूसरे अर्घ के दिन सुबह में पांच बजे क्वार्टर से निकले थे. इसके बाद वह क्वार्टर नहीं पहुंचे. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन वह नहीं मिले. शुक्रवार को तालाब में शव होने की सूचना मिली, तो लोग वहां पहुंचे और देखा कि यह शव उनके पिता की ही है.

सीसीएल के खास महल प्रोजेक्ट का करोड़ों का डोजर जला

मृतक की पांचबेटियां व तीन पुत्र हैं. वह सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के ढोरी खास इंक्लाईन के 7,8 में टीआर मजदूर था. मृतक के पहनावे से आशंका जतायीजा रही है कि उसकी मौत तालाब में डूबने से नहीं हुई है. किसी ने उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें