राजेश कुमार सुबह में बोरा में भर कर यह अवैध शराब टेंपो से ले जा रहा था़ बारी को-ऑपरेटिव मोड़ के निकट पुलिस ने टेंपो को रूकवा कर जांच की तो चार बोराें में 500 बोतल मसालेदार शराब मिली. पुलिस ने टेंपो और शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया़ दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि जोशी कॉलोनी में सत्येंद्र कुमार के बंद आवास में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है़ पुलिस पहुंची तो आवास और आवास के पिछले हिस्से में 38 बोराें से 5000 बोतल अवैध मसालेदार शराब जब्त की गयी.
पुलिस को देख कर मौके से सत्येंद्र सिंह फरार हो गया़ छापामारी में बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, जमादार रामायण सिंह, उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा, दारोगा सुप्रभात दत्ता व सोनू साहू के अलावा पुलिस जवान शामिल थे़ गिरफ्तार टेंपो चालक व अवैध शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.