21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में 5500 बोतल अवैध शराब जब्त

बोकारो: बारी को-ऑपरेटिव मोड़ और जोशी कॉलोनी में बुधवार को छापामारी कर पुलिस ने 5, 500 बोतल अवैध मसालेदार शराब का जब्त किया है़ इस मामले में बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के टेंपो चालक राजेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है़. राजेश कुमार सुबह में बोरा में भर कर यह अवैध शराब टेंपो से […]

बोकारो: बारी को-ऑपरेटिव मोड़ और जोशी कॉलोनी में बुधवार को छापामारी कर पुलिस ने 5, 500 बोतल अवैध मसालेदार शराब का जब्त किया है़ इस मामले में बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के टेंपो चालक राजेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है़.

राजेश कुमार सुबह में बोरा में भर कर यह अवैध शराब टेंपो से ले जा रहा था़ बारी को-ऑपरेटिव मोड़ के निकट पुलिस ने टेंपो को रूकवा कर जांच की तो चार बोराें में 500 बोतल मसालेदार शराब मिली. पुलिस ने टेंपो और शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया़ दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि जोशी कॉलोनी में सत्येंद्र कुमार के बंद आवास में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है़ पुलिस पहुंची तो आवास और आवास के पिछले हिस्से में 38 बोराें से 5000 बोतल अवैध मसालेदार शराब जब्त की गयी.

पुलिस को देख कर मौके से सत्येंद्र सिंह फरार हो गया़ छापामारी में बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, जमादार रामायण सिंह, उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा, दारोगा सुप्रभात दत्ता व सोनू साहू के अलावा पुलिस जवान शामिल थे़ गिरफ्तार टेंपो चालक व अवैध शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें