10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल जीएम वाशरी एके ओझा ने किया दौरा, कहा जल्द चालू होगी करगली वाशरी

फुसरो: सीसीएल मुख्यालय के जीएम (वाशरी) एके ओझा ने मंगलवार को बंद पड़ी सीसीएल करगली वाशरी का दौरा किया. उन्होंने वाशरी के पीओ टीएन शर्मा से वाशरी की पूरी जानकारी ली. श्री ओझा ने पीओ कार्यालय में पीओ श्री शर्मा, स्टाफ ऑफिसर कथारा वाशरी बीके झा एवं अधिकारी एलपी सिंह के साथ बैठक कर कई […]

फुसरो: सीसीएल मुख्यालय के जीएम (वाशरी) एके ओझा ने मंगलवार को बंद पड़ी सीसीएल करगली वाशरी का दौरा किया. उन्होंने वाशरी के पीओ टीएन शर्मा से वाशरी की पूरी जानकारी ली. श्री ओझा ने पीओ कार्यालय में पीओ श्री शर्मा, स्टाफ ऑफिसर कथारा वाशरी बीके झा एवं अधिकारी एलपी सिंह के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये. वाशरी जीएम श्री ओझा ने अधिकारियों से कहा कि वाशरी को चालू करने को लेकर मशीनों को तैयार रखें. मुख्यालय से कभी भी इस वाशरी को चालू करने का आदेश आ सकता है.

उन्होंने कहा कि सीएमडी का स्पष्ट आदेश है कि बंद करगली वाशरी को चालू किया जाये. इस वाशरी में प्रतिदिन ढाई से तीन हजार टन कोयला धुलाई का कार्य होना चाहिए. कोयला मुहैया कराना स्थानीय प्रबंधन का काम है. उन्होंने कहा कि इसे कोकिंग कोल अथवा नन कोकिंग कोल वाशरी के रूप में चालू किया जा सकता है.


पीओ टीएन शर्मा ने कहा कि वाशरी में कामगारों की कमी है, वे-ब्रिज कम है. क्रशर मशीन पुरानी हो गयी है. इसलिए ढाई तीन हजार कोयला की धुलाई संभव नहीं है. इस पर जीएम श्री ओझा ने कहा कि पहले ही हार मानना ठीक नहीं है. पहले चालू करने का मन बनाएं. यहां 500 कामगार हैं, जो काफी है. उन्हें री-अरेंज करें. यह भी कहा कि कहीं यूजी माइंस बंद हुई है तो वहां के 10-15 कामगारों को ले लें. वाशरी को चालू करने के लिए कड़ाई से निर्णय लेना होगा. पत्थरयुक्त कोयला कभी स्वीकार नहीं करें, उसे वाशरी से बैरंग लौटाएं. अन्यथा वाशरी चलाना मुश्किल हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें