एक अन्य मामले में मधुकरपुर पंचायत की मुखिया वीणा देवी पर पंचायत समिति स्तरीय जांच कमेटी ने 14वें वित्त आयोग मद में लगभग साढ़े तीन लाख की गड़बड़ी करने की बात कही है. उपप्रमुख ज्योत्सना झा के नेतृत्व में जांच कमेटी ने जांच रिपोर्ट भी बीडीओ को सौंप दी है. अब ताजा मामले में खैराचातर मुखिया प्रतिमा देवी व उनके पति तुलसीदास जायसवाल पर वार्ड मेंबरों समेत ग्रामीणों ने योजनाओं व अन्य कार्यों में गड़बड़ी करने समेत कई आरोप लगाये हैं. डीसी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है.
Advertisement
मुखियाओं की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल
बोकारो: बोकारो जिला के कसमार प्रखंड में कतिपय मुखियाओं की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है. कई मुखिया विभिन्न प्रकार के आरोपों में फंस चुके है. दांतू मुखिया मंजूबाला देवी पर लगे आरोपों की जांच के बाद डीसी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. उनके वित्तीय समेत सारे अधिकार छीन लिये गये हैं. उन्हें मुखिया […]
बोकारो: बोकारो जिला के कसमार प्रखंड में कतिपय मुखियाओं की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है. कई मुखिया विभिन्न प्रकार के आरोपों में फंस चुके है. दांतू मुखिया मंजूबाला देवी पर लगे आरोपों की जांच के बाद डीसी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. उनके वित्तीय समेत सारे अधिकार छीन लिये गये हैं. उन्हें मुखिया पद से हटाने के लिए सरकार को अनुशंसा भी भेजी गयी है.
इसमें बताया गया है कि खैराचातर पंचायत अंतर्गत उदयमारा घासी टोला से बाबू बांध तक नाली मरम्मत कार्य में प्राक्कलन राशि के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है़ उसी प्रकार 14वें वित्त आयोग की राशि से पानी टैंकर की खरीदारी में भी गड़बड़ी हुई है, जो टैंकर मार्केट में 70 से 75 हजार रुपये में उपलब्ध है, उसका बिल एक लाख 49 हजार बनाकर सरकारी राशि की बंदरबांट की गयी है़ यह भी आरोप लगाया है कि खैराचातर जायसवाल श्मशान घाट में शेड मरम्मत के नाम पर सरकारी पैंसों की बंदबांट हुई है़ मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है तथा बड़ी राशि निकाल ली गयी है़ जबकि यह श्मशान घाट सिंहपुर पंचायत में स्थित है़ यह भी आरोप है कि पंचायत भवन का बिजली वायरिंग सही रहने के बावजूद अपने रिश्तेदार को ठेका देकर सरकारी राशि का गबन किया गया है़ पुन: एक अन्य योजना श्मशान घाट की मरम्मत में भी उसी व्यक्ति को अभिकर्ता बनाकर पैसों की बंदरबांट की गयी है़
इन पर हुई है कार्रवाई
पेटरवार प्रखंड के चांदो पंचायत के मुखिया पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा है. जांच हुई थी. डीसी के आदेश पर पेटरवार बीडीओ ने मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. चास प्रखंड के घटियाली पंचायत के मुखिया का वित्तीय अधिकार छीन लिया गया है. फिलहाल वह चास मंडल कारा में न्यायिक हिरासत में है. वर्तमान में झालबरदा व टांड़ मोहनपुर पंचायत के मुखिया पर वित्तीय अनियमितता का आरोपों की जांच चल रही है.
सरकारी राशि के दुरुपयोग आदि की शिकायत आने पर मामले की जांच कराने के बाद ही न्यायोचित कार्रवाई की जाती है. मुखिया ही नहीं कोई पदाधिकारी गड़बड़ी करता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
राय महिमापत रे, डीसी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement