चास : चास जेल में शुक्रवार को चास एसडीएम सतीश चंद्रा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. चास जेल में चले करीबन 45 मिनट की छापेमारी में किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार छापेमारी की सूचना दो घंटे पूर्व ही लीक हो गयी थी. मामले में पत्रकारों ने अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. कई अधिकारियों ने छापेमारी होने की बात से इंकार किया.
लेकिन शाम चार बजते ही छापेमारी टीम एसडीएम के नेतृत्व में चास जेल पहुंची. अधिकारियों की टीम को जेल के अंदर प्रवेश करने में 25 मिनट से अधिक का समय लग गया. 25 मिनट की इंतजार के बाद जेल का मुख्य गेट खोला गया. गौरतलब हो कि एक माह पूर्व भी चास जेल में छापेमारी की गयी थी, इस दौरान पेन ड्राइव व कार्ड रीडर बरामद किया गया था.
छापेमारी में सिटी डीएसपी अजय कुमार, चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह, चास बीडीओ कपिल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट मेनका, चास सीओ वंदना शेजवलकर, कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला, चास थाना प्रभारी कमल किशोर, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रामजी राय, चास मु थाना प्रभारी आनंद झा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.