17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक बनाना है जीराे ड्रॉप आउट जिला

बोकारो: विद्यालय प्रबंधन समिति का एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय, सेक्टर-1बी बोकारो में हुआ. डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, मार्च 2018 तक जिले के सभी विद्यालयों को जीरो ड्राप आउट बनाना जिला प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है. इस लक्ष्य […]

बोकारो: विद्यालय प्रबंधन समिति का एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय, सेक्टर-1बी बोकारो में हुआ. डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, मार्च 2018 तक जिले के सभी विद्यालयों को जीरो ड्राप आउट बनाना जिला प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है.
इस लक्ष्य को पूर्ण करने में जनप्रतिनिधियों व विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका अहम है. डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी जनप्रतिनिधियों व विद्यालय प्रबंधन समितियों को स्वच्छता व स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालयों की उपयोग के साथ उपयोगिता के बारे में जानकारी देना है. सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में दिशा-निर्देश व उसका अनुपालन करने के लिए मुखियाओं व विद्यालय प्रबंधन समिति की भागीदारी व दायित्वों के बारे में जानकारी प्रदान करना है. जिला को 31 मार्च 2018 तक ओडीएफ बनाने में जनप्रतिनिधियों के अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति व छात्र व छात्राएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय को स्वच्छ रखते हुए अपने घर में माता-पिता एवं भाई-बहनों को तथा गांव-समाज के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकते हैं. शौचालयों के उपयोग के लिए प्रेरित भी कर सकते है.
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बच्चों को स्वच्छता के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले, इसमें विद्यालय प्रबंधन समिति व जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना होगा. बेरमो विधायक योगेश्वर महतो ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व मुखिया अपने-अपने क्षेत्र में 100 प्रतिशत बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करें. जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, चास मेयर भोलू पासवान आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. यूनिसेफ के राज्य प्रतिनिधि गौरव वर्मा ने स्वच्छता से संबंधित प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया.
ये थे मौजूद : गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार दुबे, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, सभी जिप सदस्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी महिप कुमार सिंह, एडीपीओ ज्योति खलको, चास प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार, पेटरवार बीइइओ राकेश रंजन, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद कुमार सहित जिले के सभी मुखिया व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें