Advertisement
सुरक्षित व सफल परिचालन की कामना
बोकारो: संयंत्रों और उपकरणों के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना रविवार को हुई. बोकारो स्टील प्लांट, इलेक्ट्रोस्टील सहित बोकारो में जगह-जगह विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. नया मोड़ बस स्टैंड, पानी टंकी सेक्टर-3, बीएसएल के अनुरक्षण विभाग, सुधा डेयरी सहित जगह-जगह ऑटो-रिक्शा स्टैंड में पंडाल बना कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी. […]
बोकारो: संयंत्रों और उपकरणों के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना रविवार को हुई. बोकारो स्टील प्लांट, इलेक्ट्रोस्टील सहित बोकारो में जगह-जगह विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. नया मोड़ बस स्टैंड, पानी टंकी सेक्टर-3, बीएसएल के अनुरक्षण विभाग, सुधा डेयरी सहित जगह-जगह ऑटो-रिक्शा स्टैंड में पंडाल बना कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी. सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विर्सजन किया गया. जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया. बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी में भी हर्षोल्लास विश्वकर्मा पूजा अयोजित किया गया. यहां मेला भी लगा है. यहां अगले सात दिनों तक भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जायेगी.
प्लांट के सुरक्षित व सफल परिचालन की कामना : बोकारो स्टील प्लांट में परंपरानुसार पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी. विभिन्न विभागों में कर्मचारियों ने पूरे उत्साह से मशीनों की पूजा की. प्लांट के सुरक्षित और सफल परिचालन की कामना की़ बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह ने निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एके सिंह, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एचपी सिंह, अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) आर कृष्णस्वामी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) आरसी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) एसके अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ सहयोगियों के साथ प्लांट के भीतर व बाहर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की़
इन विभागों में रही विश्वकर्मा पूजा की धूम : गैर-संकार्य विभागों में एविएशन, वॉटर टावर सेक्टर-3, मानव संसाधन विकास केन्द्र की कर्मशाला, वित्त एवं लेखा, अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ शामिल थे़ प्लांट परिसर में मुख्य अग्निशमन केन्द्र, मशीन शॉप, केन्द्रीय भंडार, यातायात, पीईबी, एसएमएस-1, आइएमएफ, कैपिटल रिपेयर (यांत्रिक), आरएमपी, कोक अवन्स एवं बीपीपी, आरएमएचपी, सिन्टर प्लांट, भारी अनुरक्षण (यांत्रिक), सामान्य अनुरक्षण (यांत्रिक), भारी अनुरक्षण यांत्रिक व सामान्य अनुरक्षण यांत्रिक (लौह क्षेत्र), ब्लास्ट फर्नेस, पावर प्लांट, टीबीएस, ऑक्सीजन प्लांट, एसएमएस-2 सीसीएस, डीएनडब्ल्यू, स्लैबिंग मिल, हॉट स्ट्रिप मिल, कोल्ड रोलिंग मिल, आरजीबीएस, एमआरडी, सीआरएम-3, एचआरसीएफ.
महिला समिति बोकारो ने श्रद्धा से की पूजा : श्री सिंह ने अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ विभिन्न विभागों के विश्वकर्मा पूजनोत्सव में अपने श्रद्घा सुमन अर्पित किये. उन्होंने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर तकनीकी व मानवीय अनुशासन को संयंत्र के धर्म के रूप में अपनाने का संदेश बीएसएल के सदस्यों को दिया़ उधर, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर महिला समिति की अध्यक्ष सितारा सिंह की अगुवाई में समिति की उपाध्यक्षगण व अन्य सदस्यों ने भी पूरी श्रद्घा से पूजा का आयोजन किया. उधर, बोकारो में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सेक्टर 6 ए में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें बोकारो के कवियों ने देर रात तक अपनी प्रस्तुति से लोगों को बांधे रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement