पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मृतक की पत्नी व परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया, तब जाकर शव का दाह संस्कार हो पाया. जानकारी के अनुसार डॉ भोला साहेबगंज में अपनी पत्नी के साथ रहकर वहीं के एक कॉलेज में पढ़ाते थे. दोनों की शादी वर्ष 2013 में 16 जनवरी को हुई थी. रविवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, इसके बाद डॉ भोला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. साहेबगंज पुलिस की सूचना पर डॉ भोला के पिता लखी चंद्र पासवान व अन्य ने साहेबगंज जाकर शव लिया व सोमवार की सुबह रामनगर कॉलोनी पहुंचे थे.
इस दौरान परिजनों ने मृतक की पत्नी किरण को वहीं छोड़ दिया. सोमवार को शव का अंतिम संस्कार किया जाना था. इससे पूर्व पत्नी किरण के ससुराल पहुंचने पर उसे ससुर, सास, ननद व अन्य ने घर में घुसने से रोक दिया. इस पर किरण के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद चास पुलिस मौके पर पहुंची व मामले को शांत कराया.