22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ हेमलता के गीत दूरदर्शन पर होंगे प्रसारित

बोकारो: डीपीएस बोकारो की निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन के दो गीतों का प्रसारण दूरदर्शन पर होगा. शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्, कवयित्री डॉ हेमलता द्वारा लिखित दोनों गीत टीवी कार्यक्रम ‘होगा कल सुनहरा’ में दिखाये जायेंगे. दोनों गीतों को संगीबद्ध किया […]

बोकारो: डीपीएस बोकारो की निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन के दो गीतों का प्रसारण दूरदर्शन पर होगा. शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्, कवयित्री डॉ हेमलता द्वारा लिखित दोनों गीत टीवी कार्यक्रम ‘होगा कल सुनहरा’ में दिखाये जायेंगे. दोनों गीतों को संगीबद्ध किया है डॉ केके मिश्रा ने. ‘होगा कल सुनहरा’ कार्यक्रम का प्रसारण 14 अगस्त को डीडी इंडिया पर प्रात: 10 बजे व 15 अगस्त 2017 को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक प्रधानमंत्री के लाल किला प्राचीर से अभिभाषण के बाद होगा, जिसे 156 देशों के लोग देख सकेंगे.

गीत की रिकॉर्डिंग बच्चों की आवाज में हो चुकी है. 15 अगस्त हो ही रात नौ बजे डीडी भारती पर भी इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा. इम्ब्रोग्लिओ प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित कार्यक्रम ‘होगा कल सुनहरा’ एक हिंदी कार्यक्रम है, इसके शीर्षक का चयन डॉ हेमलता एस मोहन के गीत से लिया गया है. इसमें भारत की समृद्ध और जीवंत संस्कृति को दर्शाया गया है. इम्ब्रोग्लिओ प्रोडक्शंस के निदेशक दिव्येश भंडारी ने कहा : भारत को एक बार ‘सुनहरा’ माना जाता था. अब उसके बहुत सारे पारंपरिक आकर्षण खो गये हैं. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के दिलों में उसी ‘स्वर्णिम भारत’ की भावना को पुनर्जीवित करना है. उन्होंने कहा : गीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से यह एक विशिष्ट कार्यक्रम होगा, जिसे कभी भी भारत में नहीं किया गया है. इधर, डीपीएस बोकारो में उत्साह व उमंग का माहौल है.

डीपीएस-बोकारो परिवार व झारखंड के लिए गौरव
बुधवार को विद्यालय में आयोजित प्रात: एसेंबली में इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए विद्यालय की ओर से डॉ हेमलता एस मोहन को सम्मानित किया गया. डॉ हेमलता ने इस उपलब्धि को पूरे डीपीएस-बोकारो परिवार व झारखंड के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए कहा : वर्ष 1999 व 2000 के में लिखे उनके इन गीतों में भारतीय मूल्यों, पारस्परिक एकता व दृढ़ता से सुनहरे कल की बात दर्शायी गयी है. डॉ हेमलता ने बताया : इस कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति 05 अगस्त 2017 को बेंगलुरु में द गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में 8000 लोगों के बीच की गयी. उन्हें इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया और सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें