खखंडा गांव में अकलू महतो, झिगू महतो, माघा महतो, गोविंद महतो, सुरेंद्र महतो आदि किसानों का फसल बरबाद किया. ग्रामीणो का कहना है कि हाथियों के उत्पात से भयभीत ग्रामीण रतजग्गा करते हैं.
वन क्षेत्र पदाधिकारी एसएस राम ने कहा विभाग द्वारा क्षेत्र में हाथियों की निगरानी की जा रही है. हाथियों को भगाने के लिए बाकुड़ा से टीम को बुलायी जा रही है. पंचायत की मुखिया तारा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सचिन महतो, ललपनिया भाजपा मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष कार्तिक महतो ने किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.