बोकारो : बोकारो जिला के सेक्टर-12 थाना में पुलिस की हिरासत में आत्महत्या का प्रयास करनेवाले छोटू रजक की कल अस्पताल में मौत हो गयी. छोटू की मौत के बाद लोगों के हिंसक होने की आशंका के मद्देनजर संबंधित थाना की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
खबर है कि मृतक के परिजनों ने अब तक अस्पताल से शव नहीं लिया है. परिजनों के गुस्से को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि लोग हिंसक हो सकते हैं और थाना घेर सकते हैं. इसलिए थाने की सुरक्षा में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.

