Advertisement
बोकारो-कोनार नदी, अचानक जलस्तर बढ़ा फंसे रहे 23 श्रमिक
बेरमो/बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल स्थित बोकारो-कोनार नदी का जलस्तर शनिवार को दोपहर करीब एक बजे अचानक बढ़ गया और 23 मजदूर इसमें बहने से बाल-बाल बच गये. लगभग दो घंटे के जद्दोजहद के बाद किरान से सभी मजदूरों को नदी से बाहर निकाल लिया गया. ये मजदूर डीवीसी प्रबंधन द्वारा नदी में कराये जा रहे […]
बेरमो/बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल स्थित बोकारो-कोनार नदी का जलस्तर शनिवार को दोपहर करीब एक बजे अचानक बढ़ गया और 23 मजदूर इसमें बहने से बाल-बाल बच गये. लगभग दो घंटे के जद्दोजहद के बाद किरान से सभी मजदूरों को नदी से बाहर निकाल लिया गया. ये मजदूर डीवीसी प्रबंधन द्वारा नदी में कराये जा रहे ओवर ब्रिज निर्माण में काम कर रहे थे. नदी के बीचों-बीच 14-15 नंबर पीलर का काम चल रहा था और साइट इंचार्ज सहित 23 मजदूर काम रहे थे.
गोमिया के झूमरा क्षेत्र में हुई मूसलधार बारिश के कारण अचानक नदी में काफी तेजी से जलस्तर बढ़ गया. मजदूरों में अफरा-तफरा मच गयी. कुछ मजदूर हाइड्रा मशीन में चढ़ गये और कुछ मजदूर भाग कर पीलर के सेंटरिंग में चढ़ गये. नदी के दोनों किनारे पर काम कर रहे मजदूरों ने बीकेबी कंपनी के बैश कैंप में आवाज लगायी. कैंंप में तैनात गार्ड व अन्य मजदूर कुछ समझ पाते तब तक नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका था. हाइड्रा व मिक्सचर मशीन भी डूब गयी. सूचना मिलने के बाद बीकेबी कंपनी के अधिकारी रेस हुए और किरान मशीन के सहारे सभी मजदूरों को नदी से सकुशल निकाल लिया गया. हालांकि घटना की सूचना डीवीसी व बीकेबी कंपनी ने स्थानीय पुलिस को नहीं दी.
क्या कहा मजदूरों ने
मजदूरों ने बताया कि मौत को हमलोगों ने बहुत नजदीक से देखा. हम लोग जिस जगह काम कर रहे थे, वहां नदी में गहराई है. संयोग था कि डीवीसी ब्रिज के सभी गेट बंद थे. नदी में फंसे लोगों में साइट इंचार्ज कौशल सिंह के अलावा मजदूर दौलत महतो, कुणाल, सपन, मनोरंजन, शिव वेंकटेश, छोटी यादव आदि शामिल थे.
बोकारो-कोनार नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण ओवर ब्रिज में काम कर रहे मजदूर फंस गये थे. डीवीसी व बीकेबी कंपनी के अधिकारियों ने क्रेन की मदद से सभी मजदूरों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अगले आदेश तक बंद करा दिया गया है. पानी का स्तर कम होने के बाद ही काम शुरू किया जायेगा.
कमलेश कुमार, परियोजना प्रधान सह मुख्य अभियंता, बोकारो थर्मल पावर प्लांट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement