Advertisement
विहंगम योग की साधना दिलाती है तनाव से मुक्ति : सदय
बोकारो : धर्म संस्कृति का आधार है. दुनिया में हर प्रकार के तनाव से मुक्ति पाने का एकमात्र रास्ता विहंगम योग की साधना है. विहंगम योग की साधना मोक्ष को प्रदान करती है. यह बातें विहंगम योग के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक सुखनंदन सिंह सदय ने मंगलवार को सेक्टर पांच स्थित महर्षि सदाफल देव आश्रम में योग […]
बोकारो : धर्म संस्कृति का आधार है. दुनिया में हर प्रकार के तनाव से मुक्ति पाने का एकमात्र रास्ता विहंगम योग की साधना है. विहंगम योग की साधना मोक्ष को प्रदान करती है. यह बातें विहंगम योग के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक सुखनंदन सिंह सदय ने मंगलवार को सेक्टर पांच स्थित महर्षि सदाफल देव आश्रम में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. कहा : जीवन है, तो इसके साथ तनाव भी है.
तनाव है, तो इसका निवारण विहंगम योग है. विहंगम योग में आज भौतिकता के पीछे भाग रही दुनिया को रास्ता दिखाने का सशक्त उपाय है. नियमित साधना ही उपाय है. उपस्थित लोगों को योग, प्राणायाम व आसन प्रशिक्षक डीएन मंडल व पीएन शर्मा सिखाया. मुख्य अतिथि जिला आयुष पदाधिकारी डॉ भरत विक्रम थे. अतिथियों का स्वागत डीपी ठाकुर ने किया. मौके पर विहंगम योग के प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्ण सिन्हा, केएन झा, केके तिवारी, पूर्णेंदू सिंह, रंजू सिंह, रंजय कुमार, रवि कुमार, दीपक पाठक, अविनाश सिंह, गोविंद मितल, विनोद कुमार गुप्ता, अभिनव मिश्र, आशा मिश्र, रेखा मिश्र, एलपी सिंह, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.
भाजयुमो दक्षिणी मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया योग: चास. भाजयुमो दक्षिणी मंडल के कार्यकर्ता अध्यक्ष नंदन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को योग प्रशिक्षण में शामिल हुए. चास आइटीआइ मोड़ स्थित डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी योग मैदान में आयोजित योग शिविर में सभी शामिल हुए. शिविर में प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षक महेश प्रसाद लाल ने कार्यकर्ताओं को प्रमुख आसन कराये. शिविर में मुख्य रूप से महामंत्री अशोक सिंह, निरंजन कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार, ध्रुव कुमार, अश्विनी, दीपक कुमार, मंत्री ध्रुव सिनहा, संदीप कुंवर, अमरेश झा, कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, सौरव कुमार, प्रदीप कुमार, अमन कुमार, अविनाश, आदित्य कुमार आदि थे.
वहीं चास प्रखंड कार्यालय की ओर से सांस्कृतिक भवन व भाजयुमो की ओर से चास आइटीआइ मोड़ में धूमधाम से योग दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement