Bokaro news : सेक्टर पांच स्थित श्री अयप्पा मंदिर प्रांगण में रविवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो की ओर से ‘ एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर शहीदों के सम्मान में 1001 दीप जलाये गये. परिषद परिवार ने शहीदों के सम्मान में नारा बुलंद किया. शुरुआत भारत माता की जय, वंदे मातरम व भारतीय सेना अमर रहे के नारों से हुआ.
देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को दी श्रद्धांजलि :
परिषद के पूर्व प्रांतीय सचिव राकेश मिश्र ने कहा : हम सभी का दायित्व है कि अपने शहीद सैनिकों का सम्मान करें. इसी क्रम में दीप जलाये गये. द्देश्य देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देना व राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देना है.रंग-बिरंगे फूलों से बनी ऑपरेशन सिंदूर की झांकी :
बोकारो में ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में रंग-बिरंगे फूलों से बनी ऑपरेशन सिदूर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. दीपावली के अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो की ओर से हर साल आयोजित किया जाता है. इसमें देश के वीर शहीदों के सम्मान में दीये जलाये जाते हैं. पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में दर्जनों पूर्व सैनिक सहित आम नागरिकों ने बढ़-चढ कर भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

