Bokaro News : बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में डीवीसी द्वारा 134 करोड़ की लागत से विगत् नौ वर्ष से बनवाये जा रहे अधूरे ओवरब्रिज को पूरा करने को लेकर वरीय प्रबंधक मैकनिकल सह कंस्ट्रक्शन हेड देव प्रसाद खां के नेतृत्व में कार्यरत कंपनी द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. विगत् एक माह में ओवरब्रिज के सेंट्रल में अधूरे पड़े रेललाइन के ऊपर के तीन स्पेन में से दो स्पेन के 10 गार्टर को चढ़ा लिया गया है. जबकि एक स्पेन के 10 गार्टर को चढ़ाने का काम बाकी है, जिसे 20 नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. गार्टर चढ़ाने का कार्य के बाद शटरिंग कर बाकी के कार्य को जनवरी तक पूरा कर 31 जनवरी को आमलोगों के लिए ओवरब्रिज को खोल दिया जायेगा. ओवरब्रिज का कार्य पूरा नहीं हो पाने की स्थिति में डीवीसी पावर प्लांट के कामगारों और आमलोगों को प्लांट सहित आने-जाने में काफी असुविधा हो रही है. ओवरब्रिज के चालू हो जाने के बाद से कॉलोनी स्थित डिग्री कॉलेज के समीप से सड़क को डायवर्ट कर दिया जायेगा और लोगों को बंद रेलवे के फाटक से निजात मिल जायेगी.
लगाये गये गार्टरों के नट-बोल्ट की चोरी :
एक ओर जहां दिन रात एक करके दो स्पेन गार्टर को लगाने का कार्य किया गया है तो दूसरी ओर रात्रि में लोहा चोरों द्वारा गार्टरों के पैनल में लगाये गये नट बोल्ट को खोलकर उसकी चोरी की जा रही है. कंपनी द्वारा रात्रि मेंं कार्यस्थल पर गार्ड रखने के बाद भी लगाये गये नट बोल्टों की हो रही चोरी समझ से परे है. कंस्ट्रक्शन हेड का कहना था कि कार्य के दौरान इस सुरक्षा की जवाबदेही कंपनी और संवेदक की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

