22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 जून को झारखंड आयेंगे PM नरेंद्र मोदी, सीएम रघुवर दास ने की मुलाकात

नयी दिल्ली/रांची : झारखंड के विकास और भविष्य की योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री से शुक्रवार को मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय में दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट की मुलाकात में झारखंड के त्वरित विकास को लेकर मंत्रणा हुई. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यो की जानकारी प्रधानमंत्री को दी. […]

नयी दिल्ली/रांची : झारखंड के विकास और भविष्य की योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री से शुक्रवार को मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय में दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट की मुलाकात में झारखंड के त्वरित विकास को लेकर मंत्रणा हुई. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यो की जानकारी प्रधानमंत्री को दी.

सड़क, बिजली से लेकर सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं पर चर्चा की गयी. विकास के साथ ही नक्सल समस्या पर भी चर्चा की गयी. प्रधानमंत्री ने झारखंड के विकास में हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री को झारखंड आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

संभवत: इस माह के आखिरी सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड का दौरा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें