रामगढ़ के तोपा जाने की बात कह निकले थे
हजारीबाग : कटकमसांडी थाना क्षेत्र से सैंट्रो कार समेत दो लोग पिछले सात दिनों से लापता हैं. इनमें बाझा निवासी शिवजीत सिंह और कटकमसांडी निवासी रजनीकांत सिंह शामिल हैं. इस संबंध मे शिवजीत सिंह के भाई अभिजीत सिंह ने 18 मई को सदर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार शिवजीत सिंह और रजनीकांत सिंह को सेंट्रो कार (जेएच-02एएक्स-9516) में सदर अस्पताल के पास देखा गया था. परिजनों ने जब शिवजीत सिंह के मोबाइल पर संपर्क किया, जो उसने कहा कि रामगढ़ के तोपा काली मंदिर पूजा करने जा रहे हैं. देर रात तक शिवजीत सिंह के नहीं लौटने पर जब मोबाइल लगाया गया, तो संपर्क नहीं हो पाया. कार रजनीकांत सिंह की बहन की है.
इधर, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सदर पुलिस शिवजीत सिंह के मोबाइल कॉल डिटेल व मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है. सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. लापता दोनों के परिचित लोगों से पूछताछ की जा रही है.