रांची : फ्लैट दिलाने के नाम पर शुक्रवार को 32.50 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में प्रीति पाठक की शिकायत पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ठगी का आरोप बिल्डर राकेश रंजन झा पर है.
फ्लैट दिलाने के नाम पर 32 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज
रांची : फ्लैट दिलाने के नाम पर शुक्रवार को 32.50 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में प्रीति पाठक की शिकायत पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ठगी का आरोप बिल्डर राकेश रंजन झा पर है. पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार महिला […]
पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार महिला मूल रूप से हजारीबाग की रहनेवाली है. उसका आरोप है कि उसने बिल्डर को फ्लैट के लिए पैसे दिये थे, लेकिन बिल्डर ने न तो पैसे दिये और न ही फ्लैट दिया.
रुपये मांगने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी जाती है. महिला ने पूर्व में मामले की शिकायत सदर थाना में की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तब पुलिस को महिला द्वारा लगाये गये आरोप से संबंधित तथ्य भी मिले. इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement