बेड़ो : रातू थाना क्षेत्र की युवती से उसके होनेवाले पति के सामने तीन युवकों ने मारपीट कर पैसा लूट लिया व सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना बेड़ो थाना क्षेत्र के जरिया लकड़ा फाड़ा जंगल में सोमवार को घटी. इस संबंध में पीड़िता ने बेड़ो थाना में बुधवार की शाम नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बेड़ो थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संदर्भ में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी इटकी थाना क्षेत्र के युवक के साथ होनी है. इसी क्रम में वह अपनी नानी के गांव इटकी थाना क्षेत्र आयी थी.
वहां से अपने होनेवाले पति के साथ बाइक से खरीदारी करने के लिए बेड़ो बाजार जा रही थी. रास्ते में लकड़ा फाड़ा जंगल के पास वह शौच के लिए रुकी थी. इसी बीच एक मोटरसाइकिल से तीन युवक आये व उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व पैसा छीन लिया. इसके बाद उसे जंगल में ले गये. पहले उसके होनेवाले वाले पति से दुष्कर्म करवाया. उसके बाद तीनों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोपियों में राजू शर्मा (28) पिता महेश्वर मिस्त्री ग्राम सोभ, थाना बाराचट्टी, जिला गया, प्रवीण लकड़ा उर्फ कंचू उर्फ छोटू (22) पिता दशरथ लकड़ा, ग्राम जरिया नहरटोली व शिवराम गोप उर्फ अजय गोप (19) पिता साधु गोप, नहर टोली शामिल हैं. राजू शर्मा वर्तमान में बेड़ो में रह रहा था जबकि प्रवीण लकड़ा शादीशुदा है. घटना के संबंध में बेड़ो थाना में कांड संख्या 41/2019 दर्ज किया गया है. पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल भेजेगी. दूसरी ओर आरोपियों को जेल भेजा जायेगा.
