चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत दादपुर के ब्रजा दास केंदुआ में बुधवार को रसोइया के घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना में रसोइया उमा देवी (42) पति-कामदेव सिंह एवं पुत्र रामवृक्ष सिंह (23) गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के बाद डॉ धीरज कुमार ने बेहतर इलाज के हजारीबाग रेफर कर दिया.
रसोइया उमा देवी उप्रावि लखावर में कार्यरत है. बताया जाता है कि स्कूल की छुट्टी के बाद व बेटे के साथ बाइक से घर जा रही थी. इसी दौरान एक बोलेरो तेज गति से बाइक को चकमा देते आगे बढ़ कर रूकी.
रसोइया ने संभल कर वाहन चलाने की बात कही. इसी पर बेलोरो चालक श्रवण सिंह उमा के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. उसके बाद बेटा के साथ उमा घर पहुंची. कुछ देर बाद श्रवण अपने दो भाई सरोज सिंह, ओमप्रकाश सिंह को लेकर उमा के घर पहुंचा और मारपीट कर मां एवं बेटा को जख्मी कर दिया. इस संबंध में उमा देवी के आवेदन पर श्रवण सिंह सहित उनके दो भाइयों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.