पीएलएफआइ का एरिया कमांडर है
विभिन्न थानों में कुल 23 मामले हैं दर्ज, जिसमें से हत्या के 15 मामले
खूंटी : पीएलएफआइ के एरिया कमांडर शंकर गोप (बालो मुरहू निवासी) को शनिवार को पुलिस ने बालो जंगल से गिरफ्तार किया. शंकर गोप के खिलाफ जिला के विभिन्न थानों में कुल 23 मामले दर्ज हंै. इसमें से 15 मामले हत्या के हैं. उसके पास से पुलिस ने एक देशी राइफल सहित 7.62 बोर का चार जीवित गोली बरामद की है.
एसपी अनीस गुप्ता को शनिवार तड़के सूचना मिली कि शंकर गोप अपने दस्ते के साथ बालो जंगल में है. एसपी ने एक स्पेशल टीम का गठन किया. इसमें एसडीपीओ दीपक शर्मा, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा अनुराग राज, मुरहू थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सहित सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल को शामिल किया गया. टीम ने जंगल की घेराबंदी की, जहां से पुलिस ने शंकर गोप को धर दबोचा. एसपी के मुताबिक, एरिया कमांडर शंकर गोप मुरहू, कर्रा, खूंटी, तोरपा आदि क्षेत्र में संगठन के लिए लेवी वसूली का काम किया करता है.
संगठन का शार्प शूटर : शंकर गोप की उम्र महज 20 वर्ष है, पर संगठन में उसकी पहचान एक शार्प शूटर की है. राइफल चलाने में वह काफी माहिर है.