27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तस्‍कर अपना रहे हैं तस्‍करी के नये-नये हथकंडे, पैरों में क्रैप बैंडेज बांध कर ले जा रहा था अफीम

रांची : नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर नये-नये तरीके अपनाते रहते हैं, ताकि वे अपने मंसूबों में सफल हो जायें. इस बार भी एक तस्कर ने ऐसी ही कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जानकारी के मुताबिक ओरमांझी थाना की पुलिस व एटीएस ने थाना […]

रांची : नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर नये-नये तरीके अपनाते रहते हैं, ताकि वे अपने मंसूबों में सफल हो जायें. इस बार भी एक तस्कर ने ऐसी ही कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

जानकारी के मुताबिक ओरमांझी थाना की पुलिस व एटीएस ने थाना के समीप चेकिंग के दौरान रांची-हजारीबाग के बीच चलनेवाली साहिल सानू बस में सवार ओंकार दांगी को गिरफ्तार किया है़
उसने अपने दोनों पैर में क्रैप बैंडेज बांध रखी थी, जिसमें अाधा-अाधा किलो अफीम छिपा रखा था. उसके पास से एक किलो अफीम के अलावा 71 हजार रुपये बरामद किये गये है़ं उसने बताया कि वह अफीम लातेहार ले जा रहा था. इस बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी अनीश गुप्ता ने प्रेसवार्ता में बताया कि एक किलो अफीम का कीमत(स्थानीय बाजार में) लगभग दो लाख रुपये होगी. खूंटी से अफीम नामकुम के रामपुर स्थित विक्रम नामक व्यक्ति के पास पहुंचा था. विक्रम से ओंकार ने 70 हजार रुपये में एक किलो अफीम ली थी.
हालांकि उसे दो किलो अफीम देेने के लिए बुलाया गया था. इसलिए आेंकार एक लाख 40 हजार रुपये लेकर उसके पास पहुंचा था़ लेकिन उसे एक ही किलो अफीम मिली. इस कारण 70 हजार रुपये बच गये, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया़
ओंकार ने बताया कि अफीम की डिलेवरी लातेहार के राजेश दांगी को करनी थी. राजेश दांगी अफीम की डिलेवरी यूपी, पंजाब, हरियाणा व बिहार में करता है़ पुलिस के अनुसार विक्रम व राजेश दांगी को गिरफ्तार किया जायेगा. प्रेस वार्ता में इस दौरान ओरमांझी थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें