– नौ मार्च को जबरन ले गये थे गांव के ही युवक व उसके साथी
– तीन माह तक अंजान जगहों पर छात्रा को बंधक बना कर रखा
– किसी तरह चंगुल से छूट कर घर पहुंची छात्रा
– थाना में दर्ज करायी शिकायत पुलिस कर रही जांच
झुमरीतिलैया (कोडरमा) : पिछले नौ मार्च को गझंडी से अपहृत दसवीं की छात्रा के साथ गांव के ही युवक ने कई बार दुष्कर्म किया. युवक ने अपने साथियों के साथ मिल कर तीन माह तक छात्रा को बंधक बनाये रखा. अनजान जगहों पर ले गया. उनके चंगुल से मुक्त होकर छात्रा किसी तरह अपने घर पहुंची और उसने थाने में शिकायत दर्ज करवायी.
हालांकि छात्रा के पिता अपनी बेटी को भगा ले जाने के आरोप में चंदन कुमार के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज करा रखा है. उन्होंने 17 मार्च को चंदन कुमार के खिलाफ कोर्ट में परिवाद पत्र भी दायर किया था. आरोप लगाया था कि चंदन ने उन्हें फोन पर धमकी दी है कि मेरे परिवारवालों को नहीं फंसाओ. अगर ऐसा किया, तो तुम्हारी बेटी को नहीं छोड़ेंगे.
थाने में छात्रा का फर्द बयान दर्ज : इस बीच सोमवार को थाने पहुंची भुक्तभोगी छात्रा ने अपने फर्द बयान में कहा कि नौ मार्च की शाम मुरली पहाड़ी निवासी चंदन कुमार, विक्की कुमार, मुकेश कुमार व संजय यादव उसे जबरन उठा ले गये. चंदन उसे अपनी बहन रजौली के पास स्थित गांव ले गया. वहां चार दिन रखने के बाद फिर मौसी के यहां ले गया. इस दौरान चंदन ने उसके साथ दुष्कर्म किया. चंदन ने उसे एक महीने तक इधर-उधर रखा. और एक दिन मुंह बांध कर ट्रेन में चढ़ा कर काफी दूर ले गया.
अंजान जगह पर उसे बंधक बनाये रखा. वहां तीन अन्य लड़कियां भी इसी तरह बंधक बना कर रखी गयी थी. रात में वह किसी तरह वहां से भाग निकली. किसी तरह कोडरमा पहुंची. छात्र के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.