रांचीः नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े होने के आरोप में सीठियो निवासी इफ्तेखार अंसारी और करबला चौक के रहनेवाले फिरोज असलम उर्फ सोनू को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. एनआइए ने दोनों को पूछताछ के लिए शनिवार को हिरासत में लिया था.
गिरफ्तार किये जाने के बाद दोनों को प्रधान न्यायायुक्त सह एनआइए के विशेष न्यायाधीश एसएच काजमी के आवास पर पेश किया गया. यहां से दोनों को तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया.विशेष न्यायाधीश के आवास से एनआइए की टीम दोनों को लेकर शाम करीब 4.15 बजे निकली. जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए सीठियो निवासी मौलाना तौफीक को भी रिमांड पर लिया है.
निशानदेही पर मिले थे टाइमर बम और विस्फोटक : इफ्तेखार अंसारी को शनिवार को एनआइए की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. उसकी निशानदेही पर सीठियो स्थित एक खेत में छिपा कर रखे गये छह टाइमर बम बरामद किये गये थे. फिरोज असलम की निशानदेही पर करबला चौक स्थित एक बंद गुमटी से बड़ी मात्र में डेटोनेटर और विस्फोटक बरामद किये थे.
रिम्स का इनकार, सदर अस्पताल में हुई मेडिकल जांच
एनआइए की टीम रविवार दिन के करीब 12.10 बजे इफ्तेखार अंसारी और फिरोज असलम को लेकर रिम्स पहुंची. दोनों को इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, लेकिन वहां जांच नहीं हो सकी. रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी ने एनआइए को बताया कि बिना मेडिकल बोर्ड गठित किये हमारे यहां जांच नहीं की जा सकती है. इसके लिए प्रक्रिया होती है. जांच कराने से पहले इसकी लिखित जानकारी दी जाती है. इसके आधार पर बोर्ड का गठन किया जाता है. नियम के खिलाफ जांच संभव नहीं है. इसके बाद एनआइए की टीम दोनों को लेकर सदर अस्पताल गयी. वहां दोनों की मेडिकल जांच करायी गयी.