जैंतगढ़ : क्योंझर जिला अंतर्गत मैदानकेल गांव के एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से शुभद्रा मुंडा (7) व लूसी मुंडा (3) की जल कर कर मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर दो बजे की बतायी जा रही है. जानकारी अनुसार पंचायत समिति सदस्य मोनती मुंडा की पुत्री लूसी मुंडा और गरमी छुट्टी में घूमने आयी उनकी भांजी शुभद्रा मुंडा दोपहर के समय घर पर थे. इस दौरान शॉर्ट सर्किट से घर में चारों ओर से आग लग गयी थी.
सूचना पाकर पास-पड़ोस व ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी गयी थी. सभी लोग आग पर काबू पाने तथा बच्चों को बचाने के प्रयास में जुटे रहे. लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसने घर व बच्चों को जिंदा जला डाला. मोनती मुंडा के अनुसार उनकी बेटी लूसी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि भांजी शुभद्रा की मौत क्योंझर जिला मुख्य चिकित्सालय पहुंच कर हो गयी. अगलगी की इस घटना में दोनों बच्चियों के शरीर पूरी तरह से झुलस गये थे.