12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह : हाइवा ने कांस्टेबल समेत दो को कुचला, मौत

एनएच टू में बगोदर के गोपालडीह के समीप घटी घटना गिरिडीह/बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह के समीप हाइवा की चपेट में आने से जामताङा पुलिस बल के एक कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में जामताड़ा जिला पुलिस का कांस्टेबल 30 वर्षीय काजू दास व बोलेरो वाहन का […]

एनएच टू में बगोदर के गोपालडीह के समीप घटी घटना
गिरिडीह/बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह के समीप हाइवा की चपेट में आने से जामताङा पुलिस बल के एक कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में जामताड़ा जिला पुलिस का कांस्टेबल 30 वर्षीय काजू दास व बोलेरो वाहन का चालक 32 वर्षीय तापस महथा है.
बताया जाता है कि मंगलवार की रात को जामताङा से कैश वैन को लेकर 11 वाहन जीटी रोड होते हुए पटना जा रहा था. कैश वाहन के स्कॉट में एक बोलेरो था, जिस पर कांस्टेबल काजू समेत चार जवान शामिल थे. जिस बोलेरो पर काजू सवार थे, उसका टायर गोपालडीह के पास पंक्चर हो गया.
टायर पंक्चर होने के बाद चालक तापू ने वाहन को जीटी रोड के किनारे रोक दिया और टायर को बदलने लगा. इस दौरान कांस्टेबल वाहन के बगल में खड़ा होकर चालक की मदद करने लगा. कांस्टेबल काजू बोलेरो के चालक को लाइट दिखा रहा था. इस बीच रात लगभग 10 बजे डुमरी की ओर से आ रहे एक हाइवा जेएच10बीबी-9298 ने बोलेरो को धक्का मार दिया.
इस घटना में टायर बदल रहा चालक तापू व कांस्टेबल काजू बुरी तरह घायल हो गया. मामले की सूचना पर 15 मिनट में पहुंचे बगोदर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गयी. इधर घटना के बाद हाइवा रोक कर चालक फरार हो गया.
देवघर का रहनेवाला है मृत कांस्टेबल
घटना में मारा गया कांस्टेबल काजू दास देवघर जिले के जसीडीह थाना इलाके के आजन टोला निवासी बलभद्र दास का पुत्र थे. बैच नंबर 168 का यह पुलिस जवान जामताङा जिले में पदस्थापित था. जबकि मृत चालक तापस महतो जामताङा जिले के जामताङा थाना इलाके के सरसोडीह थाना निवासी कार्तिक चंद्र महथा का पुत्र था. तापस निजी वाहन का चालक था.
बुधवार की सुबह थाना प्रभारी ने मृतकों के शव का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया. गिरिडीह में जिला मेंश पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी बजरंगी यादव, संजय कुमार ठाकुर समेत कई कर्मी भी सदर अस्पताल पहुंचे.
पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन जसीडीह चले गये. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया धक्का मारनेवाले वाहन को पकङ लिया गया है. वाहन का चालक फरार है. कहा कि इस मामले में वाहन के चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel