17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारू में शराब पीकर हो गयी मौत, लेकिन कुछ देर में फिर जी उठा और…

दारू : हजारीबाग के दारू प्रखंड स्थित बख्शीडीह में शुक्रवार को जो कुछ हुआ, उसे देख ग्रामीण हतप्रभ रह गये. यहां के विक्रम भुइयां (32) गुरुवार रात पड़ोसी बबलू भुइयां की बेटी की छठी में गया था. खाने-पीने के बाद उसने वहां देर रात तक नृत्य किया. रात करीब ढाई बजे वह पत्नी रीना देवी […]

दारू : हजारीबाग के दारू प्रखंड स्थित बख्शीडीह में शुक्रवार को जो कुछ हुआ, उसे देख ग्रामीण हतप्रभ रह गये. यहां के विक्रम भुइयां (32) गुरुवार रात पड़ोसी बबलू भुइयां की बेटी की छठी में गया था. खाने-पीने के बाद उसने वहां देर रात तक नृत्य किया. रात करीब ढाई बजे वह पत्नी रीना देवी के साथ घर लौटा.
सुबह जब पत्नी उठाने गयी, तो उसने विक्रम को मृत पाया. घर में रोना-धोना शुरू हो गया. विक्रम के शव को आंगन में खाट पर लिटा दिया गया. रिश्तेदारों को सूचना भेज दी गयी. पर दिन के करीब 10.30 बजे विक्रम अचानक खाट से उठ गया. वह उल्टी करने लगा.
वहां मौजूद सारे लोग हतप्रभ हो गये. आनन-फानन में एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे फिर से उसे मृत घोषित कर दिया. पत्नी रीना देवी ने बताया कि विक्रम की मौत अधिक शराब पीने से हुई. वहीं क्षेत्र में शराब की बिक्री बंद करने की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने शव को जलाने से इनकार कर दिया. बीडीओ यूनिका शर्मा और थाना प्रभारी साबिर हुसैन विक्रम के घर पहुंचे.
अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने के बाद क्षेत्र में शराबबंदी का आश्वासन दिया, इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए.
परिजनों ने कहा-जब तक शराबबंदी नहीं, दाह संस्कार नहीं
रात में शराब पीकर पहुंचा था घर, सुबह मृत पाया गया
अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, तभी उठ बैठा
परिजन आनन-फानन में ले गये अस्पताल, डॉक्टर ने फिर से मृत घोषित किया
शराब के अड्डे पर छापामारी
घटना के बाद बीडीओ की पहल पर पुलिस ने गांव के एक टोले में शराब की बिक्री व चुलाई के अड्डे पर छापामारी की. बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र में शराब का कारोबार पूरी तरह से बंद होगा. इसमें ग्रामीणों का सहयोग लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें