11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व महाधिवक्ता विनोद पोद्दार नहीं रहे, लोगों ने दी अंतिम विदाई

रांची : राज्य के पूर्व महाधिवक्ता विनोद पोद्दार नहीं रहे. शनिवार को अहले सुबह लगभग 2.45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. यूटीआइ में संक्रमण के कारण डेढ़ माह से उनका मेडिका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. वे लगभग 75 वर्ष के थे. वे पिछले दो माह से बीमार चल रहे थे. उनके निधन के […]

रांची : राज्य के पूर्व महाधिवक्ता विनोद पोद्दार नहीं रहे. शनिवार को अहले सुबह लगभग 2.45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. यूटीआइ में संक्रमण के कारण डेढ़ माह से उनका मेडिका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. वे लगभग 75 वर्ष के थे. वे पिछले दो माह से बीमार चल रहे थे. उनके निधन के बाद शोक संवेदना देनेवालों का तांता लग गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकार में वे लंबे समय तक महाधिवक्ता रहे. 21 जुलाई को उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से त्याग पत्र दिया था.

महात्मा गांधी मार्ग के समीप ब्लेयर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-1बी स्थित आवास पर सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी. हाइकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्रा, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह, जस्टिस आनंद सेन, सांसद महेश पोद्दार, पूर्व सांसद अजय मारू ने आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किया. अधिवक्ता राजीव रंजन मिश्रा, सृजित चाैधरी सहित सिविल कोर्ट व हाइकोर्ट के अधिवक्ता पहुंचे थे. चेंबर के पदाधिकारी, बिजनेसमैन, समाज के लोग भी बड़ी संख्या में संवेदना प्रकट करने पहुंचे हुए थे. दिन के लगभग ढाई बजे अंतिम यात्रा शुरू हुई. हरमू मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुक्तिधाम में हाइकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्रा, जस्टिस अनंत बिजय सिंह, प्रोटोकॉल अॉफिसर मिथिलेश कुमार, मुुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, महाधिवक्ता अजीत कुमार, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजीव रंजन, विधि सचिव प्रवास कुमार सिंह, एडवोकेट्स एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता एके कश्यप, महासचिव हेमंत कुमार सिकरवार, पूर्व महाधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा, वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, व्यवसायी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
कानून के अच्छे जानकार थे विनोद पोद्दार : सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व महाधिवक्ता विनोद पोद्दार के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि स्वर्गीय विनोद पोद्दार कानून और विधि के अच्छे जानकार थे और न्यायालय में सरकार का पक्ष बहुत प्रभावशाली तरीके से रखते थे. कई अवसरों पर उन्होंने सरकार को महत्वपूर्ण विधिक परामर्श भी दिया.
मृदुभाषी व बेहतर कानूनविद थे : अर्जुन मुंडा
झारखंड के पूर्व महाधिवक्ता विनोद पोद्दार के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक जताया है. श्री मुंडा ने कहा कि स्वर्गीय पोद्दार कानूनविद् और एक मृदुभाषी व्यक्ति थे. इस दुःख की घड़ी में भगवान उनके परिजनों को इसे सहने की शक्ति दे.
अधिवक्ता जगत को हुई अपूरणीय क्षति : शुक्ल
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने पूर्व महाधिवक्ता विनोद पोद्दार के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पोद्दार एक सफल अधिवक्ता के साथ कुशल महाधिवक्ता रहे. उनके निधन से झारखंड के अधिवक्ता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
बार काउंसिल ने शोक जताया
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, सदस्य राम सुभग सिंह ने पूर्व महाधिवक्ता विनोद पोद्दार के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि विनोद पोद्दार मृदुभाषी, व्यवहार कुशल व वरिष्ठ अधिवक्ता थे. उनके निधन से अधिवक्ता जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है.
21 मई 2015 को बने थे महाधिवक्ता
राज्य सरकार ने वरीय अधिवक्ता विनोद पोद्दार को 21 मई 2015 को महाधिवक्ता नियुक्ति किया था. मुंबई में 25 मार्च को आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस अॉफ जूरिस्ट समारोह में कंसटीट्यूशनल लॉ के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए विनोद पोद्दार को नेशनल लॉ डे अवार्ड से सम्मानित किया गया था. पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया था. विनोद पोद्दार की स्कूली शिक्षा रांची में हुई थी. उन्होंने मारवाड़ी कॉलेज व संत जेवियर्स कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की. छोटानागपुर लॉ कॉलेज से विधि की डिग्री लेने के बाद उन्होंने 1967 में वकालत शुरू की. वरीय अधिवक्ता बने. वर्ष 2001 में वे झारखंड के पहले अपर महाधिवक्ता नियुक्त किये गये थे. कुछ समय के लिए उन्हें कार्यकारी महाधिवक्ता का भी प्रभार मिला था. अधिवक्ता संघ झारखंड के अध्यक्ष व छोटानागपुर चेंबर अॉफ कॉमर्स के वरीय उपाध्यक्ष रह चुके थे. झारखंड हाइकोर्ट सीनियर एडवोकेट्स क्लब के अध्यक्ष थे. नागरमल मोदी ट्रस्ट, रांची क्लब, रांची जिमखाना क्लब, अग्रवाल सभा जैसी सामाजिक संस्थाअों से भी जुड़े हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें